सरायकेला : जिले में जापानी बुखार से अब तक एक की मौत हुई है. वहीं एक और नया मरीज मिला है. अब तक जिले में इसके सात मरीज चिह्न्ति किये गये हैं. जानकारी के अनुसार विगत दिनों जापानी बुखार से ग्रस्त चांडिल के सुकरमनी मार्डी की मौत हो गयी थी.
वहीं इस बीमारी से एक और नया मरीज नीमडीह प्रखंड के लाखोली गांव के सियालटांड़ टोला के कविता महतो के रूप में पहचान हुई है. नये रोगी के मिलने से जिला स्वास्थ्य महक मा चौकस हो गया है. उक्त गांव में विभाग द्वारा फॉगिंग कर दिया गया है, ताकि गांव में मच्छरों का प्रकोप कम हो जाये. इसके अलावा ग्रामीणों को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है.
जिले में सात मरीज मिले
जापानी बुखार के जिले में सात मरीज को चिह्न्ति किये गये हैं. इसमें से गम्हरिया के बांसुडदा गांव में फुलो सोरेन, बीरबांस के अजय कुंभकार व चांडिल प्रखंड के पालना गांव के सुकरमनी मार्डी, कविता महतो जापानी बुखार मरीज के रूप में चिह्न्ति हुए हैं.
जिले में जांच की सुविधा नहीं
जिला में जापानी बुखार की जांच की सुविधा उपलब्ध नही है. इसकी जांच की सुविधा सिर्फ जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल में उपलब्ध है.