Advertisement
सुनील दा कभी भुलाये नहीं जा सकते
बाघुड़िया में मना सुनील महतो का शहादत दिवस, जुटे झामुमो के लोग, रामदास सोरेन ने कहा गालूडीह : लोकप्रिय सांसद शहीद सुनील महतो और झामुमो के प्रखंड सचिव शहीद प्रभाकर महतो का बुधवार को बाघुड़िया शहीद स्थल पर समारोहपूर्वक शहादत दिवस मनाया गया. आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि […]
बाघुड़िया में मना सुनील महतो का शहादत दिवस, जुटे झामुमो के लोग, रामदास सोरेन ने कहा
गालूडीह : लोकप्रिय सांसद शहीद सुनील महतो और झामुमो के प्रखंड सचिव शहीद प्रभाकर महतो का बुधवार को बाघुड़िया शहीद स्थल पर समारोहपूर्वक शहादत दिवस मनाया गया.
आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि सुनील दा कभी भुलाये नहीं जा सकते. उनके नेतृत्व में संगठन मजदूत हुआ था. उनकी कमी आज भी खलती है. झामुमो नेताओं और कार्यकर्ताओं को उनके बाते मागोर्ं पर चलने की जरूरत है. वे जन नेता थे. उनके पद चिह्नें पर चलना होगा. नेताओं ने बाघुड़िया शहीद स्थल पर स्व सुनील महतो और प्रभाकर महतो को श्रद्धांजलि दी. सुनील महतो की आदमकद मूर्ति पर माल्यार्पण किया.
दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. गालूडीह बस स्टैंड चौक पर स्थित शहीद सुनील महतो और प्रभाकर महतो की मूर्ति पर भी नेताओं ने माल्यार्पण कर नमन किया. खड़ियाडीह में शहीद प्रभाकर महतो के समाधि स्थल पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि भी दी गयी. स्व प्रभाकर महतो के घर जाकर उनकी पत्नी पूर्णिमा महतो, उनकी बेटी, बेटे और अन्य परिजनों से नेतागण मिले और हाल जाना.
लगा नेताओं को मेला
शहीद सुनील महतो और प्रभाकर महतो के शहादत दिवस के अवसर पर बाघुड़िया से गालूडीह तक नेताओं का मेला लगा. सुबह से शाम तक नेता आते रहे और श्रद्धाजंलि देते रहे. मौके रामदास सोरेन, लालटू महतो, शंकर चंद्र हेंब्रम, प्रमोद लाल, दांदूराम बेसरा, आस्तिक महतो, विरधान सोरेन, गुरमीत, प्रीतम हेंब्रम, रोड़िया सोरेन, सुनील महतो (मिता), भाजपा नेता खगेन महतो, रतन महतो, सिप्पू शर्मा, सुनाराम सोरेन, दुर्गा मुमरू, काजल डॉन, निर्मल चक्रवर्ती समेत बाघुड़िया के अनेक ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement