21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीओ से आज मिलेंगे ग्रामीण

घाटशिला : घाटशिला के राजस्टेट स्थित भुइयांपाड़ा में श्मशान घाट और भैरव स्थान की भूमि की घेराबंदी के मसले पर रविवार को श्मशान घाट परिसर में वार्ड मेंबर नीलू सुर की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि श्मशान घाट की भूमि पूर्व में स्व अनिल कुमार ने दान में […]

घाटशिला : घाटशिला के राजस्टेट स्थित भुइयांपाड़ा में श्मशान घाट और भैरव स्थान की भूमि की घेराबंदी के मसले पर रविवार को श्मशान घाट परिसर में वार्ड मेंबर नीलू सुर की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि श्मशान घाट की भूमि पूर्व में स्व अनिल कुमार ने दान में दी है. मगर इस भूमि पर कुछ लोगों की नजर है. वे भूमि को बेचने पर तूले हैं. श्मशान घाट की भूमि को बेचने पर विवाद जारी है.
पिछले दिनों इसी भूमि को लेकर ग्रामीणों ने एसडीपीओ और थाना का घेराव किया था. ग्रामीणों ने कहा कि श्मशान घाट की भूमि की घेराबंदी और भूमि से संबंधित मामले में परामर्श लेने के लिए सोमवार को अनुमंडल कार्यालय जाकर एसडीओ गिरिजा शंकर प्रसाद से भेंट करेंगे, ताकि श्मशान घाट की भूमि की घेराबंदी की जा सके.बैठक में किशोर पंडा, बंटी सिंह, मुन्ना श्रीवास्तव, राधा साव, संपा नमाता, काकुली घोष, मिहिर नायक, मान सिंहदेव, मंटी दास, शक्ति घोष, दीपक नायक, तारा नायक समेत पुरुष और महिलाएं उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें