Advertisement
नक्सलियों ने जारी किया था मंगल हांसदा और कांडे की हत्या का फरमान
घाटशिला : मुसाबनी में नागरिक सुरक्षा समिति के सदस्य कांडे गोडसरा ने गोली मार कर नासुस के ही अपने साथी मंगल हांसदा की हत्या कर दी. गोली से घायल मंगल हांसदा यही कहते हुए भागा कि कांडे ने उसे गोली मारी है. घटना के बाद से कांडे गोडसरा लापता है. आखिर वहां कहां गया, पर […]
घाटशिला : मुसाबनी में नागरिक सुरक्षा समिति के सदस्य कांडे गोडसरा ने गोली मार कर नासुस के ही अपने साथी मंगल हांसदा की हत्या कर दी. गोली से घायल मंगल हांसदा यही कहते हुए भागा कि कांडे ने उसे गोली मारी है. घटना के बाद से कांडे गोडसरा लापता है.
आखिर वहां कहां गया, पर कई सवाल खड़े हैं. वैसे तो मंगल हांसदा और कांडे गोडसरा दोनों ही नक्सलियों के वांटेड थे. नक्सलियों ने दोनों को जन अदालत में मौत की सजा देने का फरमान जारी किया था. विगत 16 नवंबर को धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के नरसिंहगढ़ हाट में गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के रमाटांड़ी के मोटाय बोदरा की गोली मार कर हत्या की गयी थी. 20 नवंबर को गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र सुड़ंगी के पास नक्सलियों ने पोस्टर साट कर नासुस के कांडे गोडसरा उर्फ पगला गोडसरा और मंगल हांसदा को जन अदालत में सजा देने का फरमान जारी किया था. ऐसे में कांडे गोडसरा द्वारा अपने साथी मंगल हांसदा की हत्या करने के मामले पर कई सवाल खड़े हैं. क्या कांडे गोडसरा किसी कारण नक्सलियों से मिल गया था. मंगल की हत्या उसने दबाव में की ?
हत्या के बाद क्या वह नक्सलियों की शरण में चला गया? इन सवालों के जवाब खोजने के लिए पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है. वैसे नासुस के अध्यक्ष शंकर चंद्र हेंब्रम और महासचिव शैलेंद्र बास्के दोनों ही मानतेहैं कि मंगल हांसदा और कांडे गोडसरा गहरे दोस्त थे. दोनों स्वीकार करते हैं कि गोली लगने के बाद घायल मंगल हांसदा यह कहते हुए भाग रहा था कि कांडे ने गोली मारी है, परंतु दोनों यह भी कहते हैं कि कांडे ने किसी के दबाव में गोली मारी होगी. नासुस के इन दोनों नेताओं का इशारा नक्सलियों की ओर था. दोनों कहते हैं कि कांडे की गिरफ्तारी से ही सच्चई सामने आयेगी. जांच का विषय है कि कांडे ने किसी विवाद में मंगल को गोली मारी या फिर नक्सलियों के इशारे पर. कहीं कांडे गोडसरा नक्सलियों से मिल तो नहीं गया है?
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement