चाकुलिया. चाकुलिया से मटिहाना तक सड़क पहले से दुरुस्त थी, लेकिन अब फिर से पथ निर्माण विभाग 18 करोड़ की लागत से दुरुस्त कर रहा है. जिससे लोग सरकारी पैसों के दुरुपयोग का भी आरोप लगा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, चाकुलिया से मटिहाना सड़क की दूरी करीब 28 किमी है. सड़क पूरी तरह से दुरुस्त है. बावजूद अच्छे सड़क पर ही कालीकरण का काम कर फिर से इसे अच्छा बनाने का काम किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि आज भी कई सड़कें ऐसी हैं, जो चलने योग्य नहीं है. उस पर विभाग को ध्यान देना चाहिए. पथ निर्माण विभाग की इस मेहरबानी का फायदा संवेदक भी उठा रहे हैं. सड़क का शिलान्यास के बाद निर्माण कार्य से जुड़ा योजना बोर्ड नहीं लगाया गया है. करीब 15 किमी सड़क की मरम्मत की जा चुकी है. वहीं, लोगों ने बताया कि संवेदक द्वारा सड़क निर्माण में बड़े आकार की गिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है. जो जल्द ही टूट जायेगी. पहले बनी सड़क में बेहतर क्वालिटी की सामग्री का इस्तेमाल किया गया था. सूत्रों के अनुसार, कुछ माह पहले ही चाकुलिया-मटिहाना सड़क के बीच बने छोटे-मोटे गड्ढों को भरने के लिए 40 लाख की लागत से एक योजना धरातल पर लायी गयी थी. उक्त संवेदक ने भी भारी लापरवाही बरती. इस संबंध में विभागीय कार्यपालक अभियंता दीपक सहाय से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन फोन रिसीव नहीं किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है