9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुडहुड चक्रवात को लेकर सोमवार को स्कूलों में छुट्टी

घाटशिला:घाटशिला अनुमंडल के विभिन्न प्राथमिक, मध्य और उच्च विद्यालयों में हुडहुड चक्रवाती तूफान और वर्षा होने की संभावना को देखते हुए 13 अक्तूबर को छुट्टी की घोषणा की गयी है. शनिवार को पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त ने हुडहुड चक्रवात की संभावना को देखते हुए जिला में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के […]

घाटशिला:घाटशिला अनुमंडल के विभिन्न प्राथमिक, मध्य और उच्च विद्यालयों में हुडहुड चक्रवाती तूफान और वर्षा होने की संभावना को देखते हुए 13 अक्तूबर को छुट्टी की घोषणा की गयी है. शनिवार को पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त ने हुडहुड चक्रवात की संभावना को देखते हुए जिला में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद घाटशिला लौटने पर एसडीओ गिरिजा शंकर प्रसाद ने दूरभाष पर बताया कि हुडहुड चक्रवात को देखते हुए 13 अक्तूबर को सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में भी छुट्टी की घोषणा की गयी है.

एसडीओ ने बताया कि हुडहुड चक्रवात को देखते हुए सभी तरह की कार्रवाई कर ली गयी है. इसके लिए अनुमंडल कार्यालय और प्रखंड कार्यालय को कंट्रोल रूम बनाया गया है. दोनों जगहों के पीएनटी फोन को हेल्प लाइन नंबर बनाया गया है. सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी रद कर दी गयी है, ताकि किसी भी समस्या का निपटारा किया जा सके.

गालूडीह: 13 को स्कूल बंद

गालूडीह:हुडहुड के कारण घाटशिला प्रखंड के 150 प्राथमिक और मध्य विद्यालय समेत प्रखंड के सभी हाई स्कूल 13 अक्तूबर को बंद रहेंगे. इसकी जानकारी बीइइओ मुरारी शाही ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें