13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों ने टांगा बैनर

बाकड़ा में शंख नदी के पास माओवादी हलचल मुसाबनी : बागजांता जाने के रास्ते में बाकड़ा के पास शंख नदी के आस पास बुधवार की रात माओवादियों ने बैनर टांगा और कई पोस्टर साटे. सुबह पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर साटे गये पोस्टरों एवं बैनर को उखाड़ कर ले गयी. साटे गये पोस्टरों में […]

बाकड़ा में शंख नदी के पास माओवादी हलचल

मुसाबनी : बागजांता जाने के रास्ते में बाकड़ा के पास शंख नदी के आस पास बुधवार की रात माओवादियों ने बैनर टांगा और कई पोस्टर साटे. सुबह पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर साटे गये पोस्टरों एवं बैनर को उखाड़ कर ले गयी. साटे गये पोस्टरों में जेल में बंद क्रांतिकारियों, समर्थकों व आम जनता को अविलंब बिना शर्त रिहाई करो, यूपीए, टाडा, पोटा समेत सभी काला कानूनों को रद्द करने के लिए व्यापक जन आंदोलन खड़ा करें, टूजी स्पेक्ट्रम, कोयला, सीडब्ल्यूजी तथा आदर्श हाउसिंग घोटाले के आरोपियों को जन अदालत में सजा दो, 13 सितंबर को महान स्वतंत्रता सेनानी यतीन दास का शहादत दिवस मनायें आदि बातें लिखी गयी है.

एक लाल रंग का बैनर सड़क किनारे की झाड़ी में लगाया गया था. हाथ से लाल रंग से लिखे पोस्टर नदी किनारे के खजूर पेड़ में लगा था तथा कुछ पोस्टर सड़क पर भी गिरे थे. माओवादियों द्वारा शंख नदी के पुल तथा बागजांता माइंस जाने वाली सड़क किनारे पोस्टर साटने तथा बैनर लगाये जाने से बागजांता माइंस तथा आस पास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें