Advertisement
छात्रों ने प्राचार्य को घेरा
घाटशिला : घाटशिला कॉलेज में बुधवार को कोल्हान विश्वविद्यालय के आदेश पर भौतिकी, रसायन और जंतु विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा होनी थी. परीक्षा में लगभग 50 से 60 विद्यार्थी भाग लेने वाले थे, परंतु केयू से परीक्षा लेने के लिए एक्जामनर नहीं पहुंचा, तो अंतिम समय में प्रायोगिक परीक्षा स्थगित की गयी. प्रायोगिक परीक्षा लेने […]
घाटशिला : घाटशिला कॉलेज में बुधवार को कोल्हान विश्वविद्यालय के आदेश पर भौतिकी, रसायन और जंतु विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा होनी थी. परीक्षा में लगभग 50 से 60 विद्यार्थी भाग लेने वाले थे, परंतु केयू से परीक्षा लेने के लिए एक्जामनर नहीं पहुंचा, तो अंतिम समय में प्रायोगिक परीक्षा स्थगित की गयी.
प्रायोगिक परीक्षा लेने की मांग पर स्नातक पार्ट वन के विद्यार्थियों ने कॉलेज के प्राचार्य डॉ शिव सागर पांडे को घेर लिया. उनसे प्रायोगिक परीक्षा की तिथि मांगी. प्राचार्य ने बताया कि 15 सितंबर को नक्सली बंदी है. 16 और 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा है.
इस दौरान वाहन नहीं चलेंगे. प्राचार्य ने कहा कि नक्सली बंदी से कॉलेज को कोई लेना-देना नहीं है. कॉलेज उक्त तिथि को खुला रहेगा. प्राचार्य ने कहा कि केयू ने परीक्षा की तिथि की घोषणा तो कर दी है, परंतु एक्जामनर की नियुक्ति नहीं की है. इसको लेकर विद्यार्थियों में ऊहापोह की स्थिति है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement