धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़-चाकुलिया मुख्य सड़क कानीमहुली गांव के पास जजर्र हो गयी है. गाड़ी फंसने से धालभूमगढ़-चाकुलिया रूट की बसें बंद हो गयी हैं. डायवर्सन में ट्रकों के फंसने से भारी वाहनों का आवागमन ठप हो गया है. इस सड़क पर बनाये गये डायवर्सन में पानी निकासी की व्यवस्था नहीं है.
वर्षा का पानी डायवर्सन के ऊपर बहता है, इसलिए मिट्टी बह जाती है और मिट्टी दलदल बन गयी है. वर्षा होने से वाहनों का फंसना आम बात है. इस सड़क पर पुल निर्माण के लिए डायवर्सन बनाया गया है. बरसात के कारण पुल निर्माण कार्य ठप है.