गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की उलदा पंचायत के बेड़ाहातु गांव में मनरेगा में भ्रष्टाचार के कई और मामले सामने आये हैं. पिछले दिनों करीब आधा दर्जन नाडेप कंपोस्ट पिट निर्माण बिना राशि निकासी का मामला उजागर हुआ था. गांव के अजय कुमार महतो ने आरटीआइ से जानकारी मांगी थी. इसके बाद कई और मामला सामने […]
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की उलदा पंचायत के बेड़ाहातु गांव में मनरेगा में भ्रष्टाचार के कई और मामले सामने आये हैं. पिछले दिनों करीब आधा दर्जन नाडेप कंपोस्ट पिट निर्माण बिना राशि निकासी का मामला उजागर हुआ था. गांव के अजय कुमार महतो ने आरटीआइ से जानकारी मांगी थी. इसके बाद कई और मामला सामने आया है.
इसे लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को गांव में बैठक की. एसडीओ को योजनाओं की सूची के साथ आवेदन सौंप कार्रवाई की मांग करने का निर्णय हुआ. आवेदन में ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं. ग्रामीणों ने कहा एक गांव में मनरेगा में इतना भ्रष्टाचार है, तो अन्य जगहों पर क्या हाल होगा. मनरेगा के काम के बावजूद मजदूरी नहीं मिलने वाले मजदूर भी बैठक में शामिल हुए.
आरटीआइ कार्यकर्ता अजय कुमार महतो ने बताया कि यामिनी महतो और कमल कांत महतो की जमीन पर डोभा बना ही नहीं और राशि निकाल ली गयी. कागज में कार्य पूर्ण है, जबकि जमीन पर कुछ काम नहीं हुआ है. वहीं हरीपद महतो की जमीन पर स्वीकृति बकरी शेड भी नहीं बना है. उसकी प्राक्कलित राशि 63,200 रुपये है.
वहीं यामिनी कांत महतो, जगबंधु महतो, छुटू लाल महतो, बंकिम महतो, जोबा रानी महतो, हांसू महतो की जमीन पर नाडेप कंपोस्ट पिट बनाये बिना राशि निकाल ली गयी. प्रत्येक योजना की प्राक्कलित राशि 9940 रुपये है. पैसे किसने निकासी की यह जांच का विषय है.