घाटशिला : बारिश से काशिदा पंचायत के न्यू कॉलोनी की स्थिति जल जमाव से दयनीय हो गयी है. कॉलोनी के लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए विधायक लक्ष्मण टुडू ने प्रयास किया था. काशिदा और तामुकपाल के बीच जेसीबी लगा कर पानी निकलने का रास्ता बनाया था, लेकिन कुछ ही दिनों के बाद फिर नाली मिट्टी से भर गयी और अब लोगों को पानी में चलना पड़ रहा है.
अब कॉलोनी के लोगों ने सांसद विद्युत वरण महतो को आवेदन देकर विधायक की पहल पर बनी कच्ची नाली को पक्कीकरण कराने की मांग की है. कॉलोनी के हरि पदो बारीक, जीवत मंडल, कृष्ण चंद्र लोहार, इश्वर पाल, प्रफूल्ल महतो, आबी प्रसाद, चरण मानकी, छाया रानी सीट, प्रतिमा देवी, तनुश्री बारीक, आरती कुमारी, ए शारदा, अनिमा लोहार ने बताया कि जब भी बारिश होती है,
जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है. घर से निकलना मुश्किल हो गया है. सड़क और घर के बरामदे तक सांप मंडराने लगते हैं. रात में तो परेशानी और बढ़ जाती है. इधर, 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष दिनेश साव ने इस समस्या का सांसद और विधायक के मार्फत जल्द समाधान का करने की बात कही है.