गुड़ाबांदा के बालियापुसी गांव में विद्युत स्पर्शाघात से भैंस की मौत
धालभूमगढ़ : गुड़ाबांदा प्रखंड क्षेत्र के फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत अंतर्गत बालियापुसी गांव में विद्युत स्पर्शाघात से भैंस की मौत हो गयी.कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष शुकलाल सामद, महेंद्र नाथ मुमरू, रामू मुमरू, पति लाल मुमरू, कुनू राम मुमरू, बिशु मुमरू, अरविंद मुमरू, धनाई मुमरू, संजय मुमरू ने बताया कि विद्युत विभाग की लापरवाही से हाई टेंशन तार की चपेट में आने से भैंस की मौत हुई. यह घटना मंगलवार को घटी.
इसके बाद गांव के घरों में शॉट सर्किट हुआ. जिससे सभी घरों के पंखे, बल्ब, तार समेत अन्य उपकरण जल गये. ग्रामीणों को एक लाख के उपकरणों की क्षति पहुंची. घटना के बाद विद्युत आपूर्ति ठप है. ग्रामीणों ने बताया कि घटना की सूचना दूरभाष पर एसडीओ को दी है.
बुधवार तक विभाग के पदाधिकारी या मिस्त्री गांव नहीं पहुंचे हैं. ग्रामीणों ने कहा बीते सप्ताह बुधवार को भी 11 हजार वोल्ट के तार टूट कर गिर जाने से एक बकरी की मौत हो गयी थी. जेइ चंद्रशेखर ने बताया कि आज शाम तक बालियापुसी में विद्युत आपूर्ति शुरू हो जायेगी. भैंस मालिक को क्षति पूर्ति के लिए विभाग को आवेदन देना पड़ेगा.