बरसोल : पारुलिया पंचायत के टेंटुलडांगरा गांव में सड़क किनारे तीन-चार फीट ऊंचाई पर ही ट्रांसफॉर्मर लगा दिया गया है. इससे ग्रामीण दहशत में रहते हैं.
11 हजार वोल्ट के बिजली के तार भी यहां कम ऊंचाई पर हैं. इससे हादसे की आशंका बनी रहती है. ट्रांसफॉर्मर के पास कचरे का अंबार लग गया है. ग्रामीणों ने कहा कि दूसरी जगह ट्रांसफॉर्मर लगाने की बात विभाग के अधिकारियों ने कही गयी थी, लेकिन अब तक हटाया नहीं गया है. इसके कारण यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.