लाइन कटने से टला बड़ा हादसा
Advertisement
बांस लादे कंटेनर ने तोड़े बिजली के तार, मची भगदड़
लाइन कटने से टला बड़ा हादसा चाकुलिया : चाकुलिया पुराना बाजार मुख्य सड़क पर कमल स्टोर के पास शनिवार की रात बांस लदे कंटेनर (आरजे 27 जी/9221) की चपेट में आकर बिजली का तार टूट गया. इस घटना में कंटेनर पर सवार चालक और खलासी समेत स्थानीय लोग बाल-बाल बच गये. दुर्घटना के समय बिजली […]
चाकुलिया : चाकुलिया पुराना बाजार मुख्य सड़क पर कमल स्टोर के पास शनिवार की रात बांस लदे कंटेनर (आरजे 27 जी/9221) की चपेट में आकर बिजली का तार टूट गया. इस घटना में कंटेनर पर सवार चालक और खलासी समेत स्थानीय लोग बाल-बाल बच गये. दुर्घटना के समय बिजली चालू थी.
हालांकि तार टूटते ही बिजली गुल हो जाने से कई लोगों की जान बच गयी. उधर तार टूटने से वहां भगदड़ मच गयी. स्थानीय लोगों ने ट्रक को रोक कर पुलिस के हवाले कर दिया. थाना प्रभारी त्रिभुवन राम ने बताया कि जब तक बिजली के तार की मरम्मत नहीं हो जाती, तब तक वाहन को नहीं छोड़ा जायेगा.
उक्त कंटेनर चाकुलिया से बांस लाद कर उत्तर प्रदेश जा रहा था. नगर पंचायत क्षेत्र में मुख्य सड़क बन जाने के बाद बिजली के तार काफी नीचे आ गये हैं. कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से बिजली के तार की ऊंचाई बढ़ाने की मांग की गयी. परंतु इसे दुरुस्त कराने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement