14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘महिलाएं बाहर निकल सामाजिक काम करें’

घाटशिला: घाटशिला के मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में बुधवार को अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति की तीज मेला का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि समिति की प्रांतीय अध्यक्ष वीना खिरवाल और प्रांतीय सचिव किरण देबुका ने दीप प्रज्वलित कर किया. श्रीमती खिरवाल ने कहा कि महिलाएं घर की दहलीज से बाहर कदम रखें और सामाजिक काम करें. […]

घाटशिला: घाटशिला के मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में बुधवार को अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति की तीज मेला का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि समिति की प्रांतीय अध्यक्ष वीना खिरवाल और प्रांतीय सचिव किरण देबुका ने दीप प्रज्वलित कर किया. श्रीमती खिरवाल ने कहा कि महिलाएं घर की दहलीज से बाहर कदम रखें और सामाजिक काम करें. आज की महिलाएं पुरुषों से कहीं कम नहीं हैं.

अगर महिलाएं घर से बाहर कदम रखतीं हैं, तो उनके साथ अन्य महिलाओं का जुड़ाव होता है और कहीं न कहीं महिलाएं एक दूसरे का सहायता करती हैं. इससे क्वालिटी का विकास होता है. किरण देबुका ने कहा कि महिलाएं घर के साथ-साथ बाहर का काम करें.

इससे उनका आत्मबल बढ़ता है. लोगों को क्वालिटी समक्ष में आती है. एक दूसरे के साथ महिलाएं मिलती हैं, तो सुख- दुख के साथ-साथ अन्य चीजों की भी जानकारी मिलती है. मारवाड़ी महिला समिति अपने क्षेत्र में बेहतर काम कर रही हैं. समिति को सामाजिक कार्यो में अधिक रुचि लेने की जरूरत है. समारोह को रानी अग्रवाल, अनिता अग्रवाल, रेखा जैन ने भी संबोधित किया. समिति की प्रांतीय अध्यक्ष और सचिव ने तीज मेला का अवलोकन किया. मौके पर इंदू अग्रवाल, सिंपल अग्रवाल, सुषमा अग्रवाल, उषा अग्रवाल, शकुंतला अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल, अनिता अग्रवाल समेत अन्य सदस्य मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें