चाकुलिया : बीडीओ व सीओ के साथ विधायक ने की बैठक
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को विधायक कुणाल षाड़ंगी ने बीडीओ लेखराज नाग और सीओ अरविंद ओझा के साथ बैठक की. इस दौरान प्रखंड कार्यालय व अंचल कार्यालय की योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली. स्थानीय लोगों की समस्याओं से पदाधिकारियों को अवगत कराया. इसका जल्द समाधान का निर्देश दिया.
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का लाभ किसानों को मिले, इसपर चर्चा की गयी. सीओ अरविंद ओझा ने कहा कि सरकारी नौकरी में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी को और पेंशन की राशि 10 हजार रुपये से कम हो, तो उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं होने की शिकायत की. इस समस्या को बताने पर अंचलाधिकारी ने कहा कि ऑनलाइन आवेदन दे जाति प्रमाण पत्र बनाया जायेगा.
विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि विधानसभा में यह बात उठी तब कहा गया कि स्थानीय परिचय और जांच के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों को जाति प्रमाण पत्र दिया जा सकता है. विधायक ने कहा कि राशन लाभुकों को अनाज नहीं मिलने की स्थिति में उन्हें मुआवजा दिया जाय. कई लाभकों की पेंशन लंबे समय से बंद हो गयी है. झामुमो नेताओं ने बीडीओ लेखराज नाग को आवेदन देकर शुरू कराने को कहा. बीडीओ ने कहा कि पेंशन लाभुकों का आधार नंबर पासबुक से लिंक नहीं होने की स्थिति में परेशानी हो रही है. मौके पर प्रमुख सुमन मुर्मू, उप प्रमुख रंजीत गोप, जिप सदस्य शिवचरण हांसदा, रामस्वरुप यादव, हरिसाधन मल्लिक, गोपन पड़िहारी, बबलू गिरी, मौसमी मल्लिक, धनंजय करुणामय, गंगा नारायण दास, बलराम महतो, कमल लोचन बेरा उपस्थित थे.
विधायक ने की मंत्री सरयू राय से बात
लोधाशोली पंचायत के अमलागोड़ा गांव के राशन लाभुकों की समस्या को लेकर विधायक कुणाल षाड़ंगी ने खाद्य और आपूर्ति मंत्री सरयू राय से बात की. विधायक ने बताया कि मंत्री सरयू राय ने इसी माह 15 तारीख तक चाकुलिया पहुंचकर मामले की जांच करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि लाभुकों को हर हाल में अनाज दिया जाना है. अमलागोड़ा गांव के 100 से अधिक लाभुकों को पिछले आठ माह से राशन नहीं मिल रहा है.