21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीकृष्ण ने असुरों को मारा नहीं तारा था : डॉ शिशिर

घाटशिला: पार्वती मंदिर की स्थापना पर श्रीमद् भागवत कथा घाटशिला : घाटशिला प्रखंड मुख्यालय परिसर में नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन आचार्य डॉ शिशिर सुमन मिश्रा ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने कई असुरों को मारा, जिन्हें मारा उन्हें तारा भी. बकासुर सहित कई असुरों को मारा. गोकुल पर अत्याचार होने लगा […]

घाटशिला: पार्वती मंदिर की स्थापना पर श्रीमद् भागवत कथा

घाटशिला : घाटशिला प्रखंड मुख्यालय परिसर में नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन आचार्य डॉ शिशिर सुमन मिश्रा ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने कई असुरों को मारा, जिन्हें मारा उन्हें तारा भी. बकासुर सहित कई असुरों को मारा. गोकुल पर अत्याचार होने लगा तो सभी लोग वृंदावन की ओर कूच कर गये. भगवान श्रीकृष्ण की परीक्षा के लिए भगवान विष्णु ने भी प्रयास किया.
उन्होंने कहा कि ग्वाल बाल के साथ श्री कृष्ण वृंदावन गये तो भगवान विष्णु ने ग्वाल बाल के साथ बछड़े को चुरा लिया. भगवान श्रीकृष्ण जब गाय के बच्चे को खोजने गये तो ग्वाल बाल को चुरा लिया. समय होने लगा तो कृष्ण भगवान ने अपनी शक्ति से ग्वाल बाल, गाय बछड़ा का रूप धारण करा दिया और वृंदावन चल दिये. इसे देख भगवान विष्णु को समझने में देर नहीं लगी.
उन्होंने कहा कि हिंदू ही एक ऐसा व्यक्ति है. जब पूजा करता है तो कहता है कि धर्म की जय हो. विश्व का कल्याण हो. संपूर्ण विश्व में शांति हो और पापियों का नाश हो. उन्होंने कहा कि जहां सज्जन रहते हैं. वही दुर्जन भी रहते हैं. हर हाल में सज्जन की जीत होती है. उन्होंने कहा कि भारत में असुरों के नाश के लिए कई ऐसे देवी देवता का अवतार हुआ है. इसमें मां दुर्गा का अवतार का भागवत कथा में वर्णित है.
मां दुर्गा ने कई असुरों का वध किया. श्रीमद् भागवत कथा सुनने के लिए मुकलेश चंद्र नारायण, धर्म पत्नी रंजना सोनी, आइसीसी इकाई प्रमुख संजय कुमार सिंह, धर्म पत्नी नेहा सिंह, पुजारी माया पंडित, सत्य नारायण जैन, फकीर चंद्र अग्रवाल, हर भजन सिंह, जामिनी कांत महतो, बिल्लु सिंह, राम प्रवेश सिंह, मुन्ना सिंह, निर्मला शुक्ला, मौसमी सरकार समेत बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें