दो अपराधियों ने बहरागोड़ा के भंडारशोल गांव निवासी गौतम को बनाया निशाना
डुमरिया : डुमरिया थाना क्षेत्र के रांगामाटिया पुलिस पिकेट से आधा किलोमीटर दूर बुधवार की दोपहर में दो अपराधियों ने बहरागोड़ा के भंडारशोल गांव निवासी गौतम कुमार गिरी से पिस्तौल की नोंक पर बाइक संख्या जेएच 05 एएक्स/7484, 6500 रूपये, मोबाइल और कपड़े से भरे बैग को लूट लिया.
गौतम गिरी बाइक से अपने संबंधी के घर जा रहा था. घटना की सूचना पाकर मुसाबनी के डीएसपी बचनदेव कुजूर घटना स्थल पर पहुंचे. मामले की छानबीन जारी है. गौतम गिरी ने बताया कि बाइक से वह कौवाली थाना क्षेत्र स्थित जामदा गांव में अपने संबंधी के घर जा रहा था. रांगमाटिया पिकेट से पहले दो अपराधियों ने उसे रोका और पिस्तौल सटा कर बाइक, नगदी, मोबाइल और कपड़े से भरे बैग लूट ली. घटना के बाद दोनों अपराधी पिकेट होते हुए चले गये. इसकी सूचना उसने पिकेट को दी. पिकेट के पुलिस कर्मियों ने इसकी सूचना थाना को दी.