Advertisement
गालूडीह : नक्सली मुठभेड़ में जवान शहीद, माओवादियों के खिलाफ अभियान पर निकली थी टीम
गालूडीह : पूर्वी सिंहभूम के एमजीएम थाना क्षेत्र स्थित डालापानी और झांटीपहाड़ी गांव से कुछ दूरी पर स्थित डाला झरना पहाड़ पर बुधवार सुबह नौ बजे नक्सलियों और सीआरपीएफ के जवानों के बीच मुठभेड़ हुई. करीब आधे घंटे तक चली मुठभेड़ में सीआरपीएफ की 193 वीं बटालियन की सी-कंपनी के जवान निर्मल घोष (30) शहीद […]
गालूडीह : पूर्वी सिंहभूम के एमजीएम थाना क्षेत्र स्थित डालापानी और झांटीपहाड़ी गांव से कुछ दूरी पर स्थित डाला झरना पहाड़ पर बुधवार सुबह नौ बजे नक्सलियों और सीआरपीएफ के जवानों के बीच मुठभेड़ हुई. करीब आधे घंटे तक चली मुठभेड़ में सीआरपीएफ की 193 वीं बटालियन की सी-कंपनी के जवान निर्मल घोष (30) शहीद हो गये.
उसके सिर में गोली लगी. वह गालूडीह थाना क्षेत्र के केशरपुर पिकेट में तैनात थे. बताया जाता है कि एक करोड़ का इनामी माओवादी असीम मंडल उर्फ आकाश उर्फ राकेश करीब 15 सदस्यों के साथ डाला झरना पहाड़ की ऊंचाई पर मौजूद था.
सर्च ऑपरेशन के दौरान सीआरपीएफ के करीब 30 जवान पहाड़ की ओर जा रहे थे. इस बीच नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. निर्मल घोष के सिर में गोली लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. नक्सलियों की ओर से फायरिंग किये जाने के बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया. दोनों ओर से करीब 200 राउंड फायरिंग हुई. इसके बाद नक्सली भाग निकले.
जवान का शव हेलीकॉप्टर से भेजा : शहीद जवान निर्मल घोष का शव वाहन से दिन के 12 बजे केशरपुर पिकेट लाया गया. इसके बाद हेलीकॉप्टर से जमशेदपुर भेजा गया. सूचना के बाद ग्रामीण एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा, एसपी अभियान प्रणवानंद झा, घाटशिला के एसडीपीओ राजेंद्र दुबे, कई थानेदार भी घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीण एसपी और एसपी अभियान के नेतृत्व में जवान टीम बना कर पहाड़ों में घुसे और सर्च आॅपरेशन चलाया. दोपहर से लगातार एंटी नक्सल ऑपरेशन जारी है.
सूचना पर कोल्हान के डीआइजी कुलदीप द्विवेदी और एसएसपी अनूप बिरथरे भी केशरपुर पिकेट पहुंचे. एसएसपी ने कहा : पुलिस लगातार माओवादियों की घेराबंदी में जुटी है. इस माह में तीन बार काउंटर हुआ है. पुलिस लगातार माओवादियों का पीछा कर रही है. उन्हें भागने की जगह नहीं मिल रही है. नक्सली पहाड़ की ऊंचाई पर थे, इसका फायदा उन्हें मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement