30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बराज डैम में पानी भरने से नदी पर रेल ब्रिज का काम रुका

गालूडीह : गालूडीह बराज डैम के सभी 18 गेट बंद होने से डैम में पानी भर गया है. नदी के पश्चिमी दिशा में दूर तक पानी भर गया है. डैम में पानी भरने से चंद्ररेखा के पास सुवर्णरेखा नदी पर तीसरी लाइन के लिए बन रहे रेल ब्रिज का काम रुक गया है. गालूडीह और […]

गालूडीह : गालूडीह बराज डैम के सभी 18 गेट बंद होने से डैम में पानी भर गया है. नदी के पश्चिमी दिशा में दूर तक पानी भर गया है. डैम में पानी भरने से चंद्ररेखा के पास सुवर्णरेखा नदी पर तीसरी लाइन के लिए बन रहे रेल ब्रिज का काम रुक गया है. गालूडीह और राखामाइंस रेलवे स्टेशन के बीच चंद्ररेखा गांव के पास सुवर्णरेखा नदी पर एक वर्ष से तीसरी लाइन के लिए रेल ब्रिज का काम चल रहा है.
विगत वर्ष भी जून से अगस्त तक डैम का गेट बंद रहने से भी रेल ब्रिज का काम अवरुद्ध हुआ था. रेलवे के वरीय अधिकारियों ने परियोजना के प्रशासक से तब गेट खोलने की मांग की थी. गेट खुलने के बाद तेजी से काम चल रहा था.
अब फिर ओड़िशा को पानी देने के लिए परियोजना ने बराज डैम के सभी गेट बंद कर पानी स्टोर करना शुरू कर दिया. पिछले चार-पांच दिनों से डैम का गेट बंद होने से नदी के पश्चिमी दिशा में दूर तक पानी स्टोर हो गया है. चंद्ररेखा रेल ब्रिज का जहां काम चल रहा वहां तक पानी भर गया है. इसके कारण तीसरी लाइन के रेल ब्रिज का काम रुक गया है. हालांकि रेल पुल निर्माण करने वाले संवेदक ने कहा कि जब तक डैम नहीं खुलेगा. दूसरे काम होंगे. नदी में पानी भरने से नीचे का काम संभव नहीं है. ऊपर का काम चलता रहेगा. बरसात के बाद फिर रेल ब्रिज काम में तेजी आयेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें