19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अच्छी बारिश व खुशहाली के लिए 40 मौजा के ग्रामीणों ने की पूजा

चाकुिलया.गोटशिला पहाड़ पूजा में तीन राज्यों के लोग पहुंचे पूजा खत्म होते ही क्षेत्र में झमाझम हुई बारिश चाकुलिया : माटियाबांधी पंचायत के गोटशिला पहाड़ की पूजा मंगलवार को धूमधाम से हुई. इसमें तीन राज्यों झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओड़िशा के श्रद्धालु शामिल हुए. सांसद विद्युत वरण महतो और विधायक कुणाल षाड़ंगी अपने समर्थकों के […]

चाकुिलया.गोटशिला पहाड़ पूजा में तीन राज्यों के लोग पहुंचे

पूजा खत्म होते ही क्षेत्र में झमाझम हुई बारिश
चाकुलिया : माटियाबांधी पंचायत के गोटशिला पहाड़ की पूजा मंगलवार को धूमधाम से हुई. इसमें तीन राज्यों झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओड़िशा के श्रद्धालु शामिल हुए. सांसद विद्युत वरण महतो और विधायक कुणाल षाड़ंगी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और पूजा-अर्चना की. यह पूजा 40 मौजा के ग्रामीण आयोजित करते हैं. अच्छी बारिश व क्षेत्र की खुशहाली के लिए वर्षों से यहां पहाड़ पूजा की परंपरा चल रही है. ग्रामीणों की मान्यता है कि पूजा के दिन वर्षा अवश्य होती है.
परंपरा के मुताबिक पूजा के बाद बारिश हुई. पुजारी सुदेव घोषाल ने पूजा की.
सांसद विद्युत वरण महतो अपने समर्थकों के साथ गोटशिला पहाड़ पूजा करने पहुंचे. वे गंगा से लगभग एक किमी की दूरी पैदल चलकर पूजास्थल पर पहुंचे. उनके साथ समीर महंती, चाकुलिया नगर पंचायत के उपाध्यक्ष सुमित लोधा, पिंटू सिंह, अपू महतो, मोहन माइती, पार्थ महतो समेत अनेक लोग शामिल थे.
विधायक कुणाल षाड़ंगी भी गोटशिला पहाड़ पूजा करने के लिए अपने समर्थकों के साथ पहुंचे. गंगा से पैदल पूजा स्थल पहुंचे. उनके साथ जिप सदस्य शिव चरण हांसदा, साहेब राम मांडी, हरि साधन मल्लिक, दीपक बारिक, जगदीश राय, मोहन सोरेन, मोहन मिश्रा समेत अनेक समर्थक शामिल थे.
गंगा के पास लगा मेला
पूजा के दौरान गंगा के पास मेला आयोजित हुआ. मेला में तरह-तरह की दुकानें सजी थी. हजारों की भीड़ ने मेला का लुत्फ उठाया.
पूजा कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य पूजा को सफल बनाने में सक्रिय रहे. कमेटी के अध्यक्ष उत्तम महतो, सचिव मनींद्र नाथ महतो, पार्थ सारथी महतो, ठाकुर हांसदा, राजेंद्र सिंह, बैजून मांडी, घनश्याम महतो, राम सिंह, नकुल सिंह, हर गोविंद सिंह समेत जुटे रहे.
सांसद- विधायक मिले नारेबाजी हुई
गोटशिला पहाड़ पूजा के दौरान सांसद विद्युत वरण महतो और विधायक कुणाल षाड़ंगी मिले. सांसद पूजा के लिए जा रहे थे, तब विधायक पूजा कर लौट रहे थे. विधायक ने सांसद का प्रणाम किया और थोड़ी देर तक बातचीत हुई. इसी दौरान झामुमो समर्थकों ने कुणाल षाड़ंगी जिंदाबाद का नारा लगाया, तो भाजपा समर्थकों ने सांसद विद्युत वरण महतो जिंदाबाद का नारा लगाया. इसके बाद दोनों चलते बने.
खोड़ी पहाड़ी पूजा सात को
चाकुलिया प्रखंड में खोड़ी पहाड़ी पूजा आगामी सात जुलाई को होगी. यह पूजा खोड़ी पहाड़ी संस्कृति रक्षा समिति आयोजित करती है. पूजा के दूसरे दिन आठ जुलाई को बुरू बोंगा पांता नाच प्रतियोगिता होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें