देवव्रत अपने दोस्त युद्धिष्ठिर को लेकर मामा के घर घूमने आया हुआ था
Advertisement
ठनका गिरने से युवक की मौत, दोस्त घायल
देवव्रत अपने दोस्त युद्धिष्ठिर को लेकर मामा के घर घूमने आया हुआ था ठनके की चपेट में सीधे आया देवव्रत, दूर होने के कारण बचा युद्धिष्ठिर जादूगोड़ा : जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के दुडकू में मंगलवार शाम ठनका गिरने से एक युवक की मौत हो गयी जबकि उसके साथ घूम रहा दूसरा युवक घायल हो गया. […]
ठनके की चपेट में सीधे आया देवव्रत, दूर होने के कारण बचा युद्धिष्ठिर
जादूगोड़ा : जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के दुडकू में मंगलवार शाम ठनका गिरने से एक युवक की मौत हो गयी जबकि उसके साथ घूम रहा दूसरा युवक घायल हो गया. घायल को यूसिल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, देवद्रत आचार्या उर्फ देवा (23) अपने दोस्त युद्धिष्ठिर ज्योति आचार्या (17) को लेकर अपने मामा दल गाेविन्द आचार्या के घर आया था. दोनों दोस्त मंगलवार शाम लगभग 6 बजे शौच करने के लिए तलाब जा रहे थे. तभी बिजली चमकने के साथ ठनका गिरा जिसकी सीधी चपेट में देवव्रत आ गया और पूरी तरह जल गया. घटना में युद्धिष्ठिर भी घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को यूसिल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने देवव्रत को मृत घोषित कर दिया. मृतक के शव को शीतगृह में रख दिया गया है. घायल युवक युद्धिष्ठिर को भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है.
मोबाइल फोन साथ होने के कारण हुआ हादसा: स्थानीय लोगों का कहना है कि युवकों के पास मोबाइल फोन था. इसके कारण वे वज्रपात की चपेट में आ गये. घटना में देवव्रत बुरी तरह चल गया था, जबकि युद्धिष्ठिर थोड़ी दूर में होने के कारण बच गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement