14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजसू का सड़क जाम

चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के पक्का घाट तालाब की सफाई की मांग को लेकर सोमवार को आजसू के नेतृत्व में ग्रामीणों ने रंकिणी मंदिर के पास चाकुलिया-धालभूमगढ़ मुख्य सड़क को जाम कर दिया. सूचना पाकर नगर उपाध्यक्ष भरत कुमार झुनझुनवाला, बीडीओ गिरजा शंकर महतो, सीओ अब्दुस समद और थाना प्रभारी शिव बिहारी तिवारी […]

चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के पक्का घाट तालाब की सफाई की मांग को लेकर सोमवार को आजसू के नेतृत्व में ग्रामीणों ने रंकिणी मंदिर के पास चाकुलिया-धालभूमगढ़ मुख्य सड़क को जाम कर दिया.

सूचना पाकर नगर उपाध्यक्ष भरत कुमार झुनझुनवाला, बीडीओ गिरजा शंकर महतो, सीओ अब्दुस समद और थाना प्रभारी शिव बिहारी तिवारी जाम स्थल पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम हटवाया. ग्रामीणों ने पदाधिकारियों से कहा कि पक्का घाट तालाब की सफाई की मांग पर उन्होंने कई बार नगर पंचायत कार्यालय में आवेदन दिया था. परंतु आज तक पहल नहीं हुई. इससे वार्ड एक, दो और चार के ग्रामीणों के समक्ष स्नान करने की समस्या खड़ी है. ग्रामीणों ने कहा कि इसी तालाब के भरोसे कई धोली परिवार अपनी जीविका चलाते हैं.

तालाब में वे कपड़ों को धोते है. तालाब का पानी गंदा होने कारण उन्हें कपड़े धोने में असुविधा हो रही है. ग्रामीणों ने कहा कि पक्का घाट तालाब चाकुलिया बाजार का एक मात्र तालाब है. इसनें ग्रामीण स्नान, पूजा पाठ और मूर्तियों का विसजर्न करते है. तालाब में जलकुंभी जमा होने से तालाब का पानी गंदा हो चुका है. प्रशासन और जनप्रतिनिधि द्वारा तालाब की जल्द से जल्द सफाई की जाये.

मौके पर आजसू जिलाध्यक्ष समीर महंती ने बीडीओ से मांग किया कि दस दिनों के अंदर तालाब की सफाई हो, वर्ना आजसू तालाब सफाई की मांग को लेकर आमरण अनशन करेगी. बीडीओ ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आचार संहिता लागू होने के कारण तालाब सफाई का काम नहीं किया गया था. 10 दिनों के अंदर तालाब की सफाई की जायेगी. मौके पर परितोष सीट, अशोक दास, कान्हू नाथ, भोला नाथ, सुखदेव सीट, चारू गोराई, रथु नाथ, कमला नाथ, जोबा सीट, माया दास, सीता दास, कल्याणी दास, आजसू के गौतम दास, मिठुन कुमार, अपु महतो समेत अन्य जाम स्थल पर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें