धालभूमगढ़ : गुड़ाबांदा की नीलिमा माइती को जला कर मारने का प्रयास करने के मामले में उसके पिता ने रविवार को धालभूमगढ़ थाना में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दर्ज शिकायत में नीलिमा के पिता बारीन गतात ने कहा है कि उसकी शादी 21 अप्रैल 14 को कोकपाड़ा के अनूप माइती के साथ हुई थी.
शादी में उसने दहेज दी थी, परंतु जब नीलिमा ससुराल गयी, तो एक सप्ताह बाद ही उससे पति अनूप माइती, ससुर दुर्गा पद माइती, ननद नमीता सुई, नंदोई बाच्चू सुई, जेठ अमित माइथी, जेठानी बुलटी माइती और मामी सास स्वरसती जेना ने दहेज के लिए मारपीट की और कहा कि वह अपने पिता से एक लाख रुपये मांग कर लाये, नहीं तो उसे जला कर मार देंगे.
यह सूचना नीलिमा ने अपने पिता को फोन पर बताया. शादी के बाद दामाद नौकरी करने के लिए बिशाखापट्टनम चला गया. 17 मई को नीलिमा ससुराल वालों ने शरीर में आग लगा कर जान मारने का प्रयास किया. उसके पिता ने पुलिस से इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.