10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी से झगड़े में पिता ने बेटे को ही मार डाला

धालभूमगढ़ के हिरणदुकड़ी निवासी गोविंद मुंडा का पत्नी से हुआ था झगड़ा पत्नी जा रही थी मायके, गोविंद ने बेटे को झूठ बोल रोक लिया, कर दी हत्या घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के तामुकपाल में पति-पत्नी के झगड़े में 12 साल के पुत्र की जान चली गयी. धालभूमगढ़ के हिरणदुकड़ी निवासी गोविंद मुंडा ने […]

धालभूमगढ़ के हिरणदुकड़ी निवासी गोविंद मुंडा का पत्नी से हुआ था झगड़ा

पत्नी जा रही थी मायके, गोविंद ने बेटे को झूठ बोल रोक लिया, कर दी हत्या
घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के तामुकपाल में पति-पत्नी के झगड़े में 12 साल के पुत्र की जान चली गयी. धालभूमगढ़ के हिरणदुकड़ी निवासी गोविंद मुंडा ने अपने पुत्र राजू मुंडा को पत्थर से कुचलकर कर मार डाला. राजू हिरणदुकड़ी मवि की कक्षा चौथी का छात्र था. ग्रामीणों ने आरोपी गोविंद को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. मृतक की मां बुधनी मुंडा अपनी बेटी सीमा मुंडा के साथ थाना पहुंची और मामला दर्ज कराया.
बुधनी मुंडा ने बताया कि पति गोविंद मुंडा के साथ बुधवार को घर में उसका झगड़ा हुआ. झगड़े के बाद वह अपने पुत्र राजू मुंडा तथा पुत्री सीमा मुंडा को लेकर मायके जाने के लिए तामुकपाल पहुंची. उसका मायके पिताजुड़ी के पास स्थित बेतना गांव में है. तामुकपाल से वह बस से अपने मायके जाने वाली थी. वह बेटे तथा बेटी के साथ तामुकपाल में बैठी थी. तभी पति गोविंद मुंडा पहुंचा. उसने बुधनी से कह कि वह बेटी को लेकर मायके चली जाये, पुत्र को वह घर में साथ रखेगा. इसके बाद राजू को लेकर वह वहां से चला गया. लेकिन तामुकपाल से कुछ दूर ले जाकर उसने राजू की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी. घटना का पता चलने के बाद ग्रामीणों ने
आरोपी गोविंद मुंडा को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. उसके कपड़ों में खून लगा मिला. गोविंद मुंडा इस मसले पर कुछ नहीं बोल रहा था.
पिता ने अपने ही पुत्र की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतक की मां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
राजेंद्र कुमार दूबे, एसडीपीओ, घाटशिला
दाखिले के लिए पड़ोसी राज्यों से पहले झारखंड के उच्च संस्थानों पर करें भरोसा
यूजीसी ने जारी की फर्जी विवि की सूची, रहें सावधान
छात्रों को फर्जीवाड़े से बचाने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने देश के अलग-अलग राज्यों में धड़ल्ले से संचालित होने वाली फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची जारी की है. इसमें कुल 24 उच्च शिक्षण संस्थानों के नाम हैं. आयोग पिछले कुछ वर्षों से लगातार फर्जी विवि की सूची जारी कर रहा है. पिछले वर्ष जून के महीने में संबंधित सूची जारी की गयी. इस बार छात्रों को सजग करने के लिए आयोग ने पहले ही अपनी वेबसाइट पर सूची अपलोड कर दी है. संबंधित सूची में झारखंड के किसी शिक्षण संस्थान का नाम नहीं है, लेकिन पड़ोसी राज्य बिहार, ओड़िशा और पश्चिमी बंगाल में फर्जीवाड़े का जाल फैला हुआ है.
राज्य के इन शिक्षण संस्थानों में निश्चिंत होकर ले सकते हैं प्रवेश
कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा
रांची विवि, रांची
सिद्धो- कान्हू मुर्मू विवि, दुमका
नीलांबर-पीतांबर यूनिवर्सिटी, पलामू
विनोबा भावे यूनिवर्सिटी, हजारीबाग
झारखंड रक्षा शक्ति विवि
कोयलांचल विवि, धनबाद
श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें