मुसाबनी में छह माह से पड़ा है 72 नया ट्रांसफॉर्मर
Advertisement
घाटशिला में 10 नये ट्रांसफॉर्मर लगेंगे
मुसाबनी में छह माह से पड़ा है 72 नया ट्रांसफॉर्मर अधिक लोड वाले इलाकों को किया गया चिह्नित घाटशिला : बिजली विभाग घाटशिला विद्युत प्रमंडल का विद्युत लोड कम करने के लिए आगामी 20 दिनों में 10 इलाके में नया ट्रांसफॉर्मर लगायेगा. रिस्ट्रक्चर्ड एक्सीक्लेरेटेड पावर डेवलपमेंट रिफॉर्म प्रोग्राम (आरएपीडीआरपी पार्ट बी) के तहत विद्युत लोड […]
अधिक लोड वाले इलाकों को किया गया चिह्नित
घाटशिला : बिजली विभाग घाटशिला विद्युत प्रमंडल का विद्युत लोड कम करने के लिए आगामी 20 दिनों में 10 इलाके में नया ट्रांसफॉर्मर लगायेगा. रिस्ट्रक्चर्ड एक्सीक्लेरेटेड पावर डेवलपमेंट रिफॉर्म प्रोग्राम (आरएपीडीआरपी पार्ट बी) के तहत विद्युत लोड वाले इलाकों को चिह्नित किया था. अब विभागीय स्तर पर चिह्नित 10 इलाके में अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगाने से लो-वोल्टेज समेत बिजली की छोटी-मोटी समस्या का समाधान होगा.
सूत्रों के मुताबिक बिजली विभाग घाटशिला क्षेत्र बेहतर बिजली आपूर्ति के उद्देश्य से पिछले छह माह पहले से 72 ट्रांसफॉर्मर मंगाकर रखा हुए है. महिनों से विभागीय सुस्ती के कारण नया ट्रांसफॉर्मर लगाने का काम नहीं किया जा रहा था. इसपर भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष ने बिजली अधिकारियों को डांट लगाकर काम तुरंत चालू करने को कहा.
100 केवीएम क्षमता का लगेगा ट्रांसफॉर्मर: घाटशिला क्षेत्र में विद्युत लोड कम करने के लिए दस स्थानों में 100 केवीए क्षमता का अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगेगा.
यहां लगेगा दस अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर
पेट्रोल पंप सांडपुर के समीप, दाहीगोड़ा में 2, इंद्रा प्लेस, कॉलेज रोड, सुभाषनगर, पानी टंकी के समीप, घाटशिला मेन रोड, एलआइसी कॉलोनी, नवाबकोठी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement