19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धालभूमगढ़ एयरपोर्ट पर बैठक पांचवीं बार स्थगित

यूरेनियम रिकवरी प्लांट पर जन सुनवाई आज ग्रामीणों के बैठने के लिए टेंट का हुआ निर्माण पेयजल व शौचालय की भी रहेगी व्यवस्था मुसाबनी : मुसाबनी में यूसिल के यूरेनियम रिकवरी प्लांट के लिए जन सुनवाई 13 अप्रैल को होगी. प्रदूषण नियंत्रण पार्षद रिकवरी प्लांट को लेकर स्थानीय लोगों का पक्ष सुनेगी. जन सुनवाई की […]

यूरेनियम रिकवरी प्लांट पर जन सुनवाई आज

ग्रामीणों के बैठने के लिए टेंट का हुआ निर्माण
पेयजल व शौचालय की भी रहेगी व्यवस्था
मुसाबनी : मुसाबनी में यूसिल के यूरेनियम रिकवरी प्लांट के लिए जन सुनवाई 13 अप्रैल को होगी. प्रदूषण नियंत्रण पार्षद रिकवरी प्लांट को लेकर स्थानीय लोगों का पक्ष सुनेगी. जन सुनवाई की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पदाधिकारियों व अन्य अधिकारियों के बैठने के लिए मंच व ग्रामीणों के लिए टेंट का निर्माण किया गया है. जन सुनवाई में भाग लेने वाले ग्रामीणों के लिए पेयजल व शौचालय की व्यवस्था की गयी है. जन सुनवाई की तैयारी में डीजीएम माइंस चंचल मन्ना, डीजीएम मील मलय मंडल, सहायक प्रबंधक कार्मिक पीके नायक, सिविल इंजीनियर डी मन्ना व उनकी टीम जुटी है.
जन सुनवाई के लिए बनाये गये पंडाल को प्रशासन हैंड ओवर लेगा. जन सुनवाई में ग्रामीणों की भागीदारी की अपील यूसिल प्रबंधन ने की है. ध्वनि विस्तारक यंत्र से लोगों को जन सुनवाई में भाग लेकर अपना पक्ष रखने का अनुरोध किया है. जन सुनवाई के प्रतिवेदन के आधार पर प्रस्तावित यूरेनियम रिकवरी प्लांट के खुलने के आगे का मार्ग प्रशस्त होगा. संयुक्त कोर कमेटी, झामुमो प्रखंड कमेटी, कांग्रेस प्रखंड कमेटी समेत कई संगठनों एवं स्थानीय लोगों ने प्लांट के फिर से खोले जाने के यूसिल के पहल का स्वागत किया है. विभिन्न राजनीतिक दलों, संगठनों एवं ग्रामीणों ने मूड से पता चलता है कि प्लांट के लिए आयोजित जन सुनवाई सफल होगी.
देश के परमाणु ऊर्जा विकास कार्यक्रम में महत्वपूर्ण साबित होगा प्लांट : सरकार
40 पोल गिरे, 50 जगहों पर तार टूटे, दर्जनों मकानों को नुकसान
घाटशिला में आंधी तूफान से काफी नुकसान हुआ है, रात से कुछ इलाकों में अौर गुरूवार को सभी इलाकों में मजदूरों को लगाकर काम कराया गया, शाम तक कई इलाके में बिजली आपूर्ति बहाल किया गया है. कुछ इलाके में बिजली आपूर्ति बहाल करने का काम चल रहा है.
अमरनाथ मिश्रा, विद्युत जीएम, जमशेदपुर एरिया बोर्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें