काले रंग की बाइक पर सवार थे दो युवक
Advertisement
सड़क पर दिन दहाड़े महिला से 65 हजार की चेन छिनतई
काले रंग की बाइक पर सवार थे दो युवक पुलिस को मिली घटना की जानकारी पाल कॉलोनी की महिला मछली खरीद कर घर जाने दौरान हुई छिनतई का शिकार घाटशिला में शुक्रवार को दो महिलाओं के साथ घटी चेन छिनतई की घटना दूसरी महिला की कान की बाली अज्ञात युवकों ने छीनने का किया प्रयास […]
पुलिस को मिली घटना की जानकारी
पाल कॉलोनी की महिला मछली खरीद कर घर जाने दौरान हुई छिनतई का शिकार
घाटशिला में शुक्रवार को दो महिलाओं के साथ घटी चेन छिनतई की घटना
दूसरी महिला की कान की बाली अज्ञात युवकों ने छीनने का किया प्रयास किया
घाटशिला : शुक्रवार को दिन दहाड़े घाटशिला थाना क्षेत्र के दाहीगोड़ा और लालडीह में तीन महिलाओं से बाइक पर सवार युवकों ने छिनतई की घटनाअों को अंजाम दिया. इसमें से दो में अपराधी सफल रहे. समाचार लिखे जाने तक भुक्तभोगी महिलाओं ने इसकी शिकायत थाने में नहीं की थी. जानकारी अनुसार दाहीगोड़ा के पाल कॉलोनी की विधवा राजबाला ओझा अपनी महिला साथी शिव शंकर बेरा के साथ दाहीगोड़ा चौक से मछली खरीद कर घर जा रही थीं. तभी काले रंग की हीरोहोंडा बाइक पर सवार दो युवकों ने राजबाला अोझा की गर्दन से एक भर सोने की चेन, जिसकी कीमत करीब 65 हजार है, को छीन लिया.
वहीं शिव शंकर बेरा की कान की बाली को छिनने का प्रयास किया, लेकिन अपराधी सफल नहीं हो पाये. इस क्रम में शिव शंकर बेरा की कान में जख्म हो गया है. भुक्तभोगी महिलाअों ने बताया कि एक युवक हेलमेट पहने हुए था. जबकि बाइक पर पीछे बैठा युवक सफेद शर्ट और मुंह को रूमाल बंधे हुए था. चेन छीनने और कान की बाली झपटने के बाद बाइक सवार तेजी से भाग गये. दूसरी घटना में लालडीह की गंगा बोस से चेन छीन कर फरार हो गये.
गंगा बोस मऊभंडार मार्केट से लालडीह अपने घर जा रही थी. इसी बीच लालडीह कोचिंग सेंटर के पास बाइक सवार दो युवकों ने उनकी गर्दन से चेन छीन लिया. संयोग था कि उक्त चेन रोल गोल्ड की थी.
घाटशिला के दाहीगोड़ा और लालडीह में घटी घटना
पुलिस ने ली महिलाओं से जानकारी
घटना की सूचना पर पुलिस पाल कॉलोनी पहुंची और भुक्तभोगी महिलाओं से घटना की जानकारी लेने के बाद वरीय पदाधिकारी को इसकी जानकारी दी. चेन छिनतई की घटना को देखते हुए पुलिस बाइक से ही छापामारी कर रही है. गलियों की खाक छान रही है. विदित हो कि शुक्रवार की तीन घटनाओं समेत अब तक चेन छिनतई की आठ घटनाएं घट चुकी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement