बहरागोड़ा : घाटशिला के एसडीओ गिरजा शंकर प्रसाद नें गुरुवार को बहरागोड़ा का दौरा कर कई सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने बड़शोल थाना और बहरागोड़ा थाना का निरीक्षण किया. इसके बाद वे बहरागोड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. डॉक्टरों की सूची देखी और औषधि वितरण कक्ष में गये.
दवाइयों का स्टॉक रजिस्टर देखा. दवा वितरण कक्ष में बैठे कर्मचारियों से श्री प्रसाद ने कहा कि सूचना पट्ट में कौन-कौन सी दवाइयां उपलब्ध हैं, का उल्लेख करें. प्रभारी डॉ रंजीत मुमरू से डॉक्टरों से की समय सारणी की जानकारी ली. वहां से वे प्रखंड मुख्यालय पहुंचे और सीडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण किया. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अरूण कुमार के कार्यालय पहुंचे. उन्होंने बारागड़िया के जन वितरण दुकानदार सुकुमार घोष को निलंबित किया. उनके खिलाफ सही समय पर जन वितरण नहीं करने का आरोप था.
उनके बदले बारागाड़िया के नये राशन दुकानदार सुनील कुमार पैड़ा को जन वितरण दुकानदार बनाया गया. एसडीओ ने एमओ से कहा कि अन्नपूर्णा योजना के चावल का वितरण सही समय पर नहीं किया गया तो अगले आदेश तक वेतन रोक दिया जायेगा. मौके पर बीडीओ ज्ञानमनी एक्का, सीओ जयवंती देवगम, थाना प्रभारी फ्रांसिस जेवियर बाड़ा उपस्थित थे.