प्रखंड अध्यक्ष पहुंचे, विरोध कर रहे लोगों को समझाया
Advertisement
नाली के ऊपर नाली की ढलाई का विरोध
प्रखंड अध्यक्ष पहुंचे, विरोध कर रहे लोगों को समझाया घाटशिला : घाटशिला में फूलडुंगरी से गोपालपुर रेलवे फाटक तक बन रही सड़क और ड्रेन की ढलाई में अनियमितता का आरोप लगाते हुए सोमवार को ग्रामीणों ने विरोध किया. मुख्य सड़क किनारे घाटशिला कॉलेज के पास पूर्व से बनी नाली के उपर नाली की ढलाई होता […]
घाटशिला : घाटशिला में फूलडुंगरी से गोपालपुर रेलवे फाटक तक बन रही सड़क और ड्रेन की ढलाई में अनियमितता का आरोप लगाते हुए सोमवार को ग्रामीणों ने विरोध किया. मुख्य सड़क किनारे घाटशिला कॉलेज के पास पूर्व से बनी नाली के उपर नाली की ढलाई होता देख स्थानीय लोगों ने हंगामा किया. इसका नेतृत्व झामुमो समर्थक विकास मजूमदार कर रहे थे. उन्होंने कॉलेज के पास पुरानी नाली के ऊपर ढलाई होते देखा. उन्होंने नाली निर्माण का कार्य देख रहे व्यक्ति से कहा कि यह गुणवत्ता पूर्ण काम हो रहा है.
अगर नाली के उपर ही ढलाई होगी तो बरसात में नाली का पानी सड़क पर बहेगा. वहीं रविंद्रपुरम जाने वाली सड़क के किनारे ड्रेन की ढलाई पर विरोध जताया गया. ग्रामीणों ने सड़क पर पुलिया की तरह ढलाई करने की मांग की. वहीं झामुमो समर्थक ने सड़क के किनारे रेडियम लगाने की मांग की. झामुमो समर्थक के आक्रोशित होने की सूचना प्रखंड अध्यक्ष सुनील मुर्मू को मिली. वे वहां पहुंचे और लोगों को शांत कराया. ठेका कंपनी किरण कंस्ट्रक्शन के कर्मचारी को सुझाव दिया कि बेहतर ढंग से सड़क और नाली का निर्माण किया जाये.
बवाल के कारण ढलाई के लिए लगाये गये पटरों को कंस्ट्रक्शन कंपनी ने हटा लिया गया. इस मामले में सहायक अभियंता दिलीप सिंह ने कहा कि फुलडुंगरी से गोपालपुर तक बन रही सड़क में कोई गड़बड़ी नहीं होगी. संवेदक को बेहतर कार्य करने का सुझाव दिया गया है. बेहतर कार्य कराने में विभाग भी जुटा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement