झारखंड राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन
Advertisement
चाकदोहा में दो वर्षों से “48 लाख का जलमीनार अधूरा
झारखंड राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की बांकी पंचायत के चाकदोहा में झारखंड राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन इकाई के तहत वर्ष 2016 में करीब 48 लाख की लागत से 40 हजार लीटर की जलमीनार बनाने का काम शुरू हुआ. दो वर्ष बाद भी जलमीनार अधूरा है. जलमीनार निर्माण का कार्य […]
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की बांकी पंचायत के चाकदोहा में झारखंड राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन इकाई के तहत वर्ष 2016 में करीब 48 लाख की लागत से 40 हजार लीटर की जलमीनार बनाने का काम शुरू हुआ. दो वर्ष बाद भी जलमीनार अधूरा है. जलमीनार निर्माण का कार्य 14 अगस्त-16 में शुरू हुआ था, जिसे 13 अगस्त 2017 तक पूरा कर लेना था. लेकिन छह माह बाद भी जलमीनार निर्माण कार्य अधूरा है. जलमीनार निर्माण कार्य में लगे संजय कुमार गिरी ने बताया कि इस कार्य को कौशल सिंह नामक व्यक्ति करा रहा है. उन्होंने बताया कि 137 लोगों के घरों में जलमीनार से संयोजन दिया गया है. 30 स्टेन पोस्ट की ढलाई का कार्य पूरा करना है.
ढलाई और पेयजल की आपूर्ति का कार्य पूरा कर लिया गया है. जल्द पेयजल आपूर्ति शुरू हो जायेगी. पंचायत के ग्राम प्रधान और ग्रामीण राम हेंब्रम, डॉ संग्राम मार्डी आये दिन जल एवं स्वच्छता समिति के विभागीय पदाधिकारी और जन प्रतिनिधियों से जलमीनार को चालू करने की मांग करते रहे हैं. विभाग के सहायक अभियंता महेंद्र बैठा और कनीय अभियंता रवि शंकर भी संवेदक पर दबाव बनाये हुए हैं, ताकि गर्मी पूर्व चाकदोहा वासियों को पानी मिल सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement