घाटशिला : घाटशिला की आइसीआइसीआइ एटीएम से चोरी गयी 25 लाख रुपये के मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने 21 फरवरी को ही जांच टीम गठित कर दी है. यह टीम इस मामले से जुड़े सभी चीजों की जांच कर तह तक जायेगी और मामले का खुलासा करेगी. विदित हो कि 20 फरवरी की रात को मेन रोड स्थित आइसीआइसीआइ की एटीम को अज्ञात अपराधियों ने रॉड से मार कर कैश सीडी निकाली और उसमें रखे 25 लाख 33 हजार 300 रुपये लेकर चलते बनें.
इसी मामले में एसएसपी श्री बिरथरे ने घाटशिला के अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र कुमार दुबे के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया है. गुरुवार को एसडीपीओ ने बताया कि जांच टीम में मुसाबनी डीएसपी अजीत कुमार विमल, सर्किल इंस्पेक्टर घाटशिला अजय कुमार सिंह, थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह, धालभूमगढ़ थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी, ओपी प्रभारी शिव बिहारी तिवारी, मुसाबनी थाना प्रभारी सुरेश लिंडा समेत अन्य पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया है.