21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटशिला. शटर डाउन कर घुसे चोर

आइसीआइसीआइ एटीएम तोड़ उड़ाये 25 लाख रुपये रात को हुई घटना, सुबह पता चला, साढ़े आठ घंटे बाद दी गयी पुलिस को सूचना कटा मिला सीसीटीवी का तार, फुटेज के लिए मुख्य शाखा से िकया गया संपर्क टाटा से फिंगर प्रिंट्स लेने पहुंचे पदाधिकारी, तकनीकी सेल भी जांच में जुटी घाटशिला : घाटशिला में मंगलवार […]

आइसीआइसीआइ एटीएम तोड़ उड़ाये 25 लाख रुपये

रात को हुई घटना, सुबह पता चला, साढ़े आठ घंटे बाद दी गयी पुलिस को सूचना
कटा मिला सीसीटीवी का तार, फुटेज के लिए मुख्य शाखा से िकया गया संपर्क
टाटा से फिंगर प्रिंट्स लेने पहुंचे पदाधिकारी, तकनीकी सेल भी जांच में जुटी
घाटशिला : घाटशिला में मंगलवार रात अज्ञात अपराधियों ने मेन रोड स्थित आइसीआइसीआइ एटीएम को रॉड से तोड़कर 25 लाख की चोरी कर ली. गार्ड की अनुपस्थिति का लाभ उठाते हुए अपराधियों ने एटीएम कक्ष के शटर को डाउन कर दिया और सीसीटीवी कैमरे के तार काटने के बाद घटना को अंजाम दिया. वारदात का पता तब चला जब सुरक्षा गार्ड बुधवार सुबह ड्यूटी करने पहुंचा. उसने अपने इंचार्ज को जानकारी दी. इंचार्ज ने दोपहर ढाई बजे पुलिस को सूचना दी.
`सूचना मिलने के बाद पुलिस ने एटीएम के दो सुरक्षा गार्डों आर्यन कुमार और देबू राय को हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ कर रही है. सीसीटीवी फुटेज के लिए आइसीआइसीआइ बैंक के मुंबई स्थित मुख्य शाखा को सूचना दी गयी है. जमशेदपुर से फिंगर प्रिंट्स लेने के लिए पदाधिकारी और एटीएम तकनीकी सेल के पदाधिकारियों को बुलाया गया है. अनुसंधान में जुटी पुलिस शाम में उक्त एटीएम से पांच-छह सौ गज की दूरी पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा पहुंची और वहां रात 9 बजे से 10.30 बजे तक के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला
लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. उक्त आइसीआइसीआइ एटीएम की नजदीकी शाखा नरवा में है. इस शाखा के पदाधिकारियों को भी इस संबंध में सूचना दी गयी है. मगर मुख्य शाखा मुंबई होने के कारण एटीएम की सीसीटीवी फुटेज के लिए पुलिस को इंतजार करना पड़ रहा है.
चर्चा है कि एटीएम का कैसेट (जिसमें नोट रखे होते हैं) पासवर्ड से खुलता है. रॉड से मशीन टेढ़ा हो सकता है, लेकिन बिना पासवर्ड के मशीन का कैसेट नहीं खोला जा सकता. चर्चा है कि एटीएम का कैसेट (जिसमें नोट रखे होते हैं) पासवर्ड से खुलता है. रॉड से मशीन टेढ़ा हो सकता है, लेकिन बिना पासवर्ड के मशीन का कैसेट नहीं खोला जा सकता.
सुबह छह बजे गार्ड ने देखी टूटी हुई मशीन : सुरक्षा गार्ड इंचार्ज चंदन कुमार ने बताया कि 19 फरवरी को एटीएम की मरम्मत हुई थी. इसके बाद से मशीन ठीक काम कर रही थी. बुधवार की सुबह 6 बजे गार्ड जब एटीएम में डयूटी करने पहुंचा तो उसने देखा की मशीन टूटी हुई है. इसके बाद गार्ड ने इसकी सूचना उन्हें दी. इसके बाद वे दोपहर में थाना पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद ही पुलिस हरकत में आयी और एटीएम के सुरक्षा कर्मियों से पूछताछ के लिए थाना ले गयी.
साकची के एसबीआइ एटीएम से उड़ाये थे 7.48 लाख : जमशेदपुर. घाटशिला के आइआइसीआइ एटीएम की तर्ज पर ही साकची शीतला मंदिर के पीछे स्थित एसबीआइ एटीएम को गैस कटर से काटकर चोरों ने 7.48 लाख रुपये उड़ाये थे. पिछले साल 17 नवंबर की रात हुई इस घटना का पुलिस अभी तक किसी भी तरह का सुराग नहीं खोज सकी है.
20 फरवरी को एटीएम में डाले गये थे 24 लाख
सीएमएस के कर्मचारी ने बताया कि 20 फरवरी को एटीएम में 24 लाख रुपये डाले गये थे. पूर्व से एटीएम में लगभग 1 लाख रुपये थे. कर्मचारियों के मुताबिक 20 फरवरी को 100 रुपये के 1993 नोट यानी 199, 300 रुपये, 500 रुपये के 4604 नोट यानी 230, 2000 रुपये और 2000 रुपये के 16 नोट यानी 32 हजार रुपये, इस तरह कुल 25 लाख 33 हजार 300 रुपये की चोरी हुई है.
रात में अज्ञात अपराधियों ने एटीएम तोड़ कर लगभग 25 लाख की चोरी कर ली है. मामले की जांच जारी है. सीसीटीवी का तार काट देने के कारण फुटेज नहीं मिला है. बैंक के पदाधिकारी को सूचना दी गयी है.
-राजेंद्र दुबे, एसडीपीओ, घाटशिला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें