22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ के नाम पर फोन कर उड़ाये 57 हजार रुपये

घाटशिला/रांची. घाटशिला के बीडीओ बन कर विजय नामक व्यक्ति ने एक्वाग्रांट के सेल्स एग्जेक्यूटिव के पद पर कार्यरत सत्येंद्र चौधरी के मोबाइल पर फोन कर विभिन्न पंचायतों में शुद्ध पेयजल के लिए वाटर प्लांट लगाने की बात कह कर 57 हजार 500 रुपये की धोखाधड़ी की़ इस मामले को लेकर सत्येंद्र कुमार घाटशिला थाना गये […]

घाटशिला/रांची. घाटशिला के बीडीओ बन कर विजय नामक व्यक्ति ने एक्वाग्रांट के सेल्स एग्जेक्यूटिव के पद पर कार्यरत सत्येंद्र चौधरी के मोबाइल पर फोन कर विभिन्न पंचायतों में शुद्ध पेयजल के लिए वाटर प्लांट लगाने की बात कह कर 57 हजार 500 रुपये की धोखाधड़ी की़ इस मामले को लेकर सत्येंद्र कुमार घाटशिला थाना गये थे. उन्होंने पुलिस से इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही. लेकिन पुलिस ने रांची में ही मामला दर्ज कराने को कहा.
पुलिस को दिये आवेदन में सत्येंद्र कुमार ने कहा कि पांच फरवरी को घाटशिला बीडीओ के नाम पर पंचायतों में शुद्ध पेयजल के लिए वाटर प्लांट लगाने का अर्जेंट ऑर्डर दिया. उसने इमेल आइडी दी. फिर कोटेशन सेलेक्शन की सूचना देते हुए 57 हजार 500 रुपये का डीडी बनवाने के नाम पर एकाउंट संख्या 0974010125703 मो फारिश के नाम 6 फरवरी 6 हजार फिर 7 फरवरी को 31 हजार 500 रुपये डाला गया. फिर बैंक ऑफ इंडिया के एकाउंट 451410110000860 में 8 फरवरी को 20 हजार रुपये डाला गया. कथित बीडीओ ने आठ फरवरी को डीडी लेने के लिए घाटशिला बुलाया था. उन्होंने फोन का कॉल डिटेल्स भी मीडिया को उपलब्ध कराया है.
कोयला व्यापारी के यहां आयकर सर्वे
रांची. आयकर विभाग की टीडीएस शाखा ने कोयला व्यापारी आदित्य धनराज के कार्यालय में सर्वे शुरू किया है. श्रीलोक कांप्लेक्स स्थित कंपनी के कार्यालय में सर्वे के दौरान आयकर अधिकारी कंपनी की व्यापारिक गतिविधियों से संबंधित कागजातों की जांच कर रहे हैं. विभागीय अधिकारियों को इस बात की सूचना मिली थी कि आदित्य धनराज की कंपनी द्वारा आय-व्यय को छिपा कर टैक्स की चोरी की जाती है. लिंकेज से मिले कोयले का गलत उपयोग किया जाता है. टीडीएस सर्किल के उपायुक्त एके सिंह के नेतृत्व में सर्वे का काम चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें