30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाघुड़िया में मिनी देसी शराब फैक्टरी ध्वस्त

50 लीटर शराब व कई गैलन जब्त, 70 हंडी जावा नष्ट पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, पूछताछ जारी प्रशिक्षु डीएसपी कुलदीप के नेतृत्व में की गयी छापेमारी गालूडीह : बाघुड़िया पंचायत के नक्सल प्रभावित केशरपुर जंगल के पास मंगलवार को प्रशिक्षु डीएसपी कुलदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान […]

50 लीटर शराब व कई गैलन जब्त, 70 हंडी जावा नष्ट

पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, पूछताछ जारी
प्रशिक्षु डीएसपी कुलदीप के नेतृत्व में की गयी छापेमारी
गालूडीह : बाघुड़िया पंचायत के नक्सल प्रभावित केशरपुर जंगल के पास मंगलवार को प्रशिक्षु डीएसपी कुलदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान मिनी देशी महुआ शराब फैक्टरी को ध्वस्त किया गया. यहां से करीब 50 लीटर शराब, आधा दर्जन गैलेन और जंगल में छिपा कर तीन जगहों पर रखे करीब 70 हंडी फूला जाबा जब्त किया गया. पुलिस ने जाबा को नष्ट कर दिया. पुलिस की कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा है. छापामारी में एएसआइ अजय पासवान समेत सशस्त्र जवान शामिल थे. डीएसपी ने बताया कि यहां से एमजीएम, गालूडीह और बंगाल के बांदवान थाना क्षेत्र के गांवों में महुआ शराब की आपूर्ति होती थी. इस कार्रवाई से शराब विक्रेताओं पर अंकुश लगेगा.
मिनी शराब फैक्टरी का संचालक पुलिस को देख भागा
पुलिस ने मिनी देशी महुआ शराब फैक्टरी में धावा बोला, तो संचालक रघु मार्डी भाग निकला. पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए खदेड़ा. वह जंगल का लाभ उठा कर भाग निकला. पुलिस वहां शराब खरीदने पहुंचे दलदली के एक व्यक्ति को गैलेन के साथ पकड़ा. थाना लाकर पूछताछ की जा रही है.
गुड़ाझोर और चाड़री में तीन शराब भट्ठियां ध्वस्त
प्रशिक्षु डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने बाघुड़िया पंचायत के गुड़ाझोर और चाड़री के जंगलों में अवैध रूप से चल रही शराब भट्ठियों को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया. गुड़ाझोर में दो, चाड़री में एक शराब भट्ठी को पुलिस ने ध्वस्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें