10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूसिल महाप्रबंधक समेत 4 पर एससी-एसटी केस

बागजांता : विस्थापितों ने दर्ज कराया शिकायतवाद 13 जनवरी को गेट जाम कर रहे विस्थापितों पर पुलिस ने किया था लाठीचार्ज घाटशिला : नौकरी की मांग को लेकर फूलझरी ग्राम सभा की ओर से बागजांता खदान गेट जाम कर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे विस्थापितों पर 13 जनवरी को हुए लाठीचार्ज मामले में अपर मुख्य न्यायिक […]

बागजांता : विस्थापितों ने दर्ज कराया शिकायतवाद

13 जनवरी को गेट जाम कर रहे विस्थापितों पर पुलिस ने किया था लाठीचार्ज
घाटशिला : नौकरी की मांग को लेकर फूलझरी ग्राम सभा की ओर से बागजांता खदान गेट जाम कर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे विस्थापितों पर 13 जनवरी को हुए लाठीचार्ज मामले में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मुकलेश चंद्र नारायण की अदालत में यूसिल के महाप्रबंधक (खान) सुभाष चंद्र भौमिक समेत चार के खिलाफ जानलेवा हमला तथा एससी/एसटी का शिकायतवाद दर्ज हुआ है. दर्ज शिकायतवाद संख्या सी-1/21/18, दिनांक 29 जनवरी 2018, धारा 323, 324, 307, 341, 506, 34 और 3 (1), (IV), (V), (VIII), (IX) और (XI), 2 (11) एससी/एसटी एक्ट के तहत सुभाष चंद्रा भौमिक, गौर चंद्र नायक, दीपक और पंकज नायक के खिलाफ शिकायतवाद दर्ज हुआ है.
इसमें फूलझरी गांव के मागेत मुर्मू ने कहा कि 13 जनवरी 2018 को बेनिफिशियरी को नोटिस देकर बुलाया गया था. विस्थापितों के साथ कोई समझौता नहीं हुआ जिसके कारण आक्रोशित होकर यूसिल बागजांता माइंस का गेट जाम कर दिया. इसके विरोध में पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें दो दर्जन विस्थापित घायल हो गये थे.
यूसिल महाप्रबंधक समेत…
थाना प्रभारी के खिलाफ भी हुआ था शिकायतवाद
इसी मामले में पिछले दिनों विस्थापितों ने जादूगोड़ा थाना प्रभारी प्रियंका आनंद के खिलाफ मारपीट करने और जातिसूचक शब्द प्रयोग करने संबंधी शिकायवाद अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में दर्ज कराया है.
गौरतलब है कि 13 जनवरी को धरने पर बैठे विस्थापितों को सीओ, जादूगोड़ा थाना प्रभारी तथा यूसिल के पदाधिकारी समझाने पहुंचे थे लेकिन दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की हो गयी थी. इसके बाद पुलिस ने आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया था. लाठीचार्ज में तीन महिलाओं समेत कई घायल हो गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें