धालभूमगढ़ : डाउन पुरुलिया मेदिनीपुर ट्रेन से गिर कर शनिवार को घाटशिला कॉलेज की छात्रा रिंकी कुमारी शाह घायल हो गयी. यह दुर्घटना खंभा संख्या 201/16 के पास घटी. छात्रा के बैग से घाटशिला कॉलेज का रसीद मिली है. रसीद में रिंकी कुमार शाह, बीए पार्ट थ्री लिखा हुआ है.
ट्रेन से गिरने के बाद गाड़ी आगे की ओर रवाना हुई, परंतु उसे बैक कर घटना स्थल लाया गया और उसी ट्रेन में रेलवे के कर्मचारियों ने छात्र को चढ़ाया. छात्रा को इलाज के लिए झाड़ग्राम ले जाया गया है. चोट लगने से छात्रा की स्थिति गंभीर है.