घाटशिला : भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष दिनेश साव और भगान सोरेन के नेतृत्व में भाजपाई सुवर्ण रेखा नर्सिग होम में जाकर शनिवार को वज्रपात पीड़ित मंगल सोरेन से भेंट की. इसके बाद भाजपाई चापड़ी गांव गये और वज्रपात पीड़ित के आश्रित को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया.
इस मौके पर राजेश बसंल, संजय तिवारी उपस्थित थे. इधर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष राज किशोर सिंह ने दूरभाष पर बताया कि चापड़ी के मृतका मालती सोरेन और नर्सिग होम में इलाजरत मंगल सोरेन के संबंध में राज्य सभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचु को दूरभाष पर जानकारी दी जा चुकी है. उन्होंने पीड़ित को हर संभव मदद करने की बात कही है. वहीं माझी परगना महाल के प्रखंड अध्यक्ष बहादुर सोरेन पहुंचे और मृतका के परिजनों से भेंट की. उन्होंेने एसडीओ गिरिजा शंकर प्रसाद और सीओ सत्यवीर रजक से भी वज्रपात पीड़ितों की सहायता दिलाने के मसले पर बात की.
राहत कोष से मिलेगी मदद : एसडीओ
एसडीओ ने कहा कि वज्रपात से मरने वाले को सरकार 1.50 लाख रुपये तथा घायल को 50 हजार रुपये आपदा राहत कोष से मिलती है. शनिवार को मृतका मालती सोरेन के शव को पोस्टमार्टम हुआ. इसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए गांव ले जाया गया.