घाटशिला : घाटशिला में चेन छिनतई के मामले बढ़ते जा रहे हैं. दाहीगोड़ा के पाल कॉलोनी में शुक्रवार की दोपहर हेलमेट पहने दो बाइक सवारों ने घर के पास से पानी भर रही 60 वर्षीय विकलांग झरना नायक के गले से सोने की चेन छिनतई कर फरार हो गये. वृद्धा झरना ने बताया कि एक युवक बाइक लेकर घर से कुछ दूरी पर खड़ा था.
दूसरे युवक ने पहले रास्ता के बारे में पूछा, फिर झपट्टा मार गले से सोने की छीन कर फरार हो गया. वृद्धा के दोनों हाथ में पानी था. एक हाथ में कलशा और दूसरे हाथ में पानी से भरा डब्बा था. वह शोर मचाती रही, लेकिन आसपास के किसी ने मदद नहीं की. छीना-झपटी में हाथ से पानी का कलशा भी गिर गया. युवक का जिंस पैंट और उनकी साड़ी भींग गयी. दोनों युवक बाइक पर सवार होकर फरार हो गये.