Advertisement
प्रभात फेरी निकली, चित्रांकन व क्विज आज
यूनिट हेड के नेतृत्व में निकाली गयी प्रभात फेरी घाटशिला. मऊभंडार स्थित आइसीसी कंपनी के 50 वर्ष (गोल्डेन जुबली) होने पर दूसरे दिन सोमवार को आइसीसी कारखाना गेट से यूनिट हेड संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकली. प्रभात फेरी में राष्ट्रीय गीत का धुन बज रहा था. प्रभात फेरी मऊभंडार मुख्य पथ […]
यूनिट हेड के नेतृत्व में निकाली गयी प्रभात फेरी
घाटशिला. मऊभंडार स्थित आइसीसी कंपनी के 50 वर्ष (गोल्डेन जुबली) होने पर दूसरे दिन सोमवार को आइसीसी कारखाना गेट से यूनिट हेड संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकली. प्रभात फेरी में राष्ट्रीय गीत का धुन बज रहा था. प्रभात फेरी मऊभंडार मुख्य पथ से होते हुए बी ब्लॉक पहुंची. वापस आइसीसी कारखाना आकर समाप्त हुई.
प्रभात फेरी में जीएम स्वास्थ्य व सेवा डॉ पीएन मिश्रा, डीजीएम (एचआरएंडए) केपी बिसई, अजय कुमार महाराणा, आइसीसी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष बीरेंद्र नारायण सिंहदेव, महासचिव ओम प्रकाश सिंह, अभिमन्यु सिंह, नवल सिंह, एनके राय, शक्ति प्रसाद धल, अरुण नाग, मुकेश चौधरी, रवि चौधरी समेत व्यक्ति विकास केंद्र संचालित श्री श्री विद्या मंदिर के छात्र-छात्राएं, शिक्षक, शिक्षिकाएं और कंपनी के पदाधिकारी, सुरक्षा कर्मी, अस्थायी और स्थायी कर्मचारी शामिल थे.
केयू के परीक्षा नियंत्रक होंगे मुख्य अतिथि: 17 अक्तूबर को कॉपर क्लब में पहली से पांचवीं तक के विद्यार्थियों के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता और कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों के बीच क्विज होगी. शाम चार बजे से कॉपर क्लब में गोल्डेन जुबली वर्ष पर भाषण का कार्यक्रम होगा.
इसमें मुख्य अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ पीके पाणी होंगे. वहीं विशिष्ठ अतिथि पूर्व महाप्रबंधक एम कुंडू और एस मार्डी होंगे. मुख्य वक्ता प्रो मित्रेश्वर होंगे. 4 नवंबर को पुरस्कार वितरण समारोह गोल्फ क्लब मैदान में होगा. यहां स्थानीय कलाकार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. रात में आर्केस्टा का आयोजन किया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement