Advertisement
सात किमी दूर है राशन दुकान, नजदीक लायें
डुमरिया : डुमरिया की कांटाशोल पंचायत अंतर्गत काटाकाटी, दिघी और कांटाशोल गांव के कार्डधारियों ने सोमवार को राशन दुकान बदलने की मांग पर प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया. कार्डधारियों ने बीडीओ मृत्युंजय कुमार को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव से राशन दुकान की दूरी सात किमी दूर है. इससे ग्रामीणों को वहां […]
डुमरिया : डुमरिया की कांटाशोल पंचायत अंतर्गत काटाकाटी, दिघी और कांटाशोल गांव के कार्डधारियों ने सोमवार को राशन दुकान बदलने की मांग पर प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया. कार्डधारियों ने बीडीओ मृत्युंजय कुमार को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव से राशन दुकान की दूरी सात किमी दूर है. इससे ग्रामीणों को वहां आने-जाने में परेशानी होती है. ग्रामीण तीनों गांव के कार्डधारियों को एक किमी दूर स्थित नरसिंहबहाल गांव के सुनील कुमार महतो की राशन दुकान में टैग करने की मांग की. उक्त गांव के कार्डधारियों को कुमड़ाशोल पंचायत के पड़सा स्थित राम चंद्र हांसदा की राशन दुकान में टैग किया गया है.
बताया कि सभी कार्डधारी जून से राशन पाने से वंचित हैं. राशन दुकानदार के ई-पॉस मशीन में त्रुटि के कारण उन्हें राशन नहीं मिल रहा है. इस मौके पर बुधराम पांडेया, रांदाय पांडेया, छीता सोरेन, रुपाय टुडू, रायमत सोरेन, सुनिया सोरेन, बालही मुर्मू, हीरामनी टुड, पार्वती टुडू, भागीत हांसदा, हरचंद्र बास्के, मांगी लाल सुंडी, बुदी मुर्मू, गोमहा हेंब्रम, सोमा सुंडी, खुदु मुर्मू, गोमिया देवगम, राकेश हेंब्रम, डांगुर देवगम, छीता जोंके आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement