प्रताप/उमाकांत4सरायकेला : जिले में फर्जी ढंग से नियुक्त 59 शिक्षक बरखास्त किये जायेंगे. शिक्षा विभाग द्वारा नियमों को ताक पर रख कर इन शिक्षकों की नियुक्ति की गयी. ज्ञात हो कि जिले में वर्ष 2015 व 2016 में प्राथमिक व अपर प्राथमिक स्कूलों के लिए जिला स्तरीय शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में व्यापक गड़बड़ी प्रकाश में आने के बाद नियुक्ति प्रक्रिया की जांच में खुलासा हुआ कि तत्कालीन जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा नियुक्ति की सही प्रक्रिया को दरकिनार करते हुए गलत ढंग से 59 शिक्षकों की बहाली की गयी.
Advertisement
59 शिक्षक होंगे बर्खास्त
प्रताप/उमाकांत4सरायकेला : जिले में फर्जी ढंग से नियुक्त 59 शिक्षक बरखास्त किये जायेंगे. शिक्षा विभाग द्वारा नियमों को ताक पर रख कर इन शिक्षकों की नियुक्ति की गयी. ज्ञात हो कि जिले में वर्ष 2015 व 2016 में प्राथमिक व अपर प्राथमिक स्कूलों के लिए जिला स्तरीय शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में व्यापक गड़बड़ी प्रकाश में […]
लेकिन अब नियमों के विरुद्ध जाकर नियुक्त इन सभी शिक्षकों पर जल्द ही सेवा समाप्ति की कार्रवाई हो सकती है. विभाग की ओर से ऐसे नियुक्त सभी 59 शिक्षकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है. इन शिक्षकों में वैसे 26 शिक्षक शामिल हैं जिन्होंने पारा शिक्षक रहते शिक्षक प्रशिक्षण के लिए डीपीई का कोर्स किया, लेकिन नियुक्ति के लिए इन्होंने गैर पारा कोटि में आवेदन जमा किया, जबकि नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान बिना जांच के उन्हें गैर पारा कोटि में शिक्षक के पद पर नियुक्त भी कर लिया गया. इसी तरह 33 शिक्षक ऐसे हैं जो शिक्षक नियुक्ति के लिए न्यूनतम अर्हता भी पूरी नहीं करते, बावजूद उनकी शिक्षक के रूप में नियुक्ति कर ली गयी.
याद रहे कि शिक्षक नियुक्ति के लिए न्यूनतम 45 फीसदी अंकों के साथ इंटर पास अर्हता रखी गयी थी, लेकिन 33 आवेदकों ने इंटर में 45 प्रतिशत से कम अंक रहने के बावजूद आवेदन जमा किया और शिक्षक के रूप में नियुक्त भी हो गये.
शिक्षक नियुक्ति में हुई है व्यापक गड़बड़ी
जिले में हुई शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया जांच के घेरे में है. पूरी नियुक्ति प्रक्रिया और शिक्षक नियुक्ति की सूची की जांच होने पर कई अन्य शिक्षक भी जांच के घेरे में आ सकते हैं. तत्कालीन जिला शिक्षा अधीक्षक के नेतृत्व में हुई नियुक्ति में नियमों की धज्जियां उड़ायी गयीं. नियुक्ति प्रक्रिया में जिले के कई वरीय शिक्षकों को लगाया गया था जो जांच के घेरे में आ सकते हैं. नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल सभी पदाधिकारियों एवं शिक्षकों पर गाज गिरनी तय है.
इन शिक्षकों को जारी किया गया है शो कॉज
न्यूनतम अर्हता के तहत इंटर में 45 प्रतिशत से कम अंक वाले जोगराम चांपिया,शुचिता कोंगाड़ी, सुषमा दोराई, शिवनाथ सिंह मुंडा, राममोहन मुंडा, रवीन्द्र नाथ टुडू, शशि कंडुलाना, दिवाकर सोरेन, शैलेश उरांव, सुबल चन्द्र सिंह, शेख मो अली, प्रीतिलता हना पुरती, बाहामुनी सुरेन, दीपा बलमुचु, डॉली जामुदा, सिंगराय मुर्मू, संजीव कुंभकार, निर्मल घोष, अनिता हेंब्रम, निर्मला मेलगांडी, दीपक मुंडा, रामकृष्ण मार्डी, सुनीता बारला, एंटोनी सोलोमन, सूरजमनी गागराई, राजीव गोस्वामी, ब्रह्मकेतु सरदार, राकेश हांसदा, भागीरथ मुंडा, मिसिर उरांव, रजनी त्रिपाठी, शुक्ला मंडलव, रामकृष्ण गोराई शामिल हैं. कल्याण माझी, कार्तिक गोप, ताराशंकर दास, जयप्रकाश सिंह मुंडा, सुखराम मुंडा, रामचरण महतो, रामचरण गोराई, अर्जुन बाउरी, प्रदीप माझी, मंजू गुंदुवा, पूनम बरवा, रविलाल मुर्मू, दिलीप गोराई, विपिन बिहारी महतो, गौरीशंकर महतो, दुलारी हांसदा, गुरुजन सिंह, संदीप कुंडू, इमदादुल हक, इंद्रजीत महतो, मिली गण, रतन सरदार, राजेश किस्कू, मो आरागेबुल इस्लाम, नीलांबर महांती व सरोज कुमार बेहरा शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement