मुसाबनी प्लांट में अयस्क की पिसाई शुरू
Advertisement
सुरदा खदान : 3 माह बाद अयस्क परिवहन
मुसाबनी प्लांट में अयस्क की पिसाई शुरू अबतक 600 मजदूरों को मिला रोजगार मुसाबनी : सुरदा खदान व मुसाबनी प्लांट को ठेका कंपनी श्रीराम इपीसी ने चालू कर दिया है. चार सितंबर की रात से तीन माह बाद सुरदा खदान से अयस्क का परिवहन हाइवा से मुसाबनी प्लांट में शुरू हो गया. करीब 250 टन […]
अबतक 600 मजदूरों को मिला रोजगार
मुसाबनी : सुरदा खदान व मुसाबनी प्लांट को ठेका कंपनी श्रीराम इपीसी ने चालू कर दिया है. चार सितंबर की रात से तीन माह बाद सुरदा खदान से अयस्क का परिवहन हाइवा से मुसाबनी प्लांट में शुरू हो गया. करीब 250 टन अयस्क की ढुलाई रात में हुई. मंगलवार से मुसाबनी प्लांट में अयस्क की पिसाई शुरू हो गयी. प्रबंधन सूत्रों ने बताया कि सुरदा थ्री शॉफ्ट में चार स्टोप व सुरदा फोर शॉफ्ट में दो स्टोप से अयस्क उत्पादन शुरू हो गया. प्रबंधन के अनुसार करीब छह सौ मजदूरों को रोजगार मिला है. अयस्क परिवहन चालू होने के साथ ही प्लांट में अयस्क की पिसाई शुरू हो गयी है. एमआइसी का उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है. खदान में चार हजार टन अयस्क
जमा है.
थ्री शॉफ्ट में चार स्टोप व फोर शॉफ्ट में दो स्टोप से उत्पादन
एमआइसी का उत्पादन जल्द शुरू होने की उम्मीद
खदान में चार हजार टन अयस्क जमा हो चुका है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement