गालूडीह : गालूडीह में विद्युत सब स्टेशन की स्वीकृति राज्य सरकार ने दे दी है. सब स्टेशन के लिए जमीन चयन किया जा रहा है. मंगलवार को सरकारी निर्देश पर अंचल कर्मी सुजीत साव महुलिया पंचायत का नक्शा लेकर पाटमहुलिया, सिरसा आदि गांवों में जाकर स्थल का निरीक्षण किया. अंचल कर्मी ने बताया कि पावर ग्रिड निर्माण के लिए एक एकड़ सरकारी जमीन चयन किया जाना है. उन्होंने बताया कि पाटमहुलिया मौजा में एक एकड़ सरकारी जमीन है. रिपोर्ट बनाकर अंचल विभाग को सौंपेंगे.
रिपोर्ट जिला जायेगा. मौके पर भाजपा नेता राजेश साह, विश्वजीत पांडा, सपन सिंह, पाटमहुलिया के ग्राम प्रधान युधिष्टिर सिंह, वासुदेव मंडल आदि ग्रामीण उपस्थित थे. भाजपा नेताओं ने कहा गालूडीह में विद्युत सब स्टेशन बनने से क्षेत्र में बिजली की समस्या दूर हो जायेगी. वर्तमान में गालूडीह के कीताडीह ग्रिड से बिजली आपूर्ति होती है. गालूडीह में सब स्टेशन बनने से इस क्षेत्र में बिजली संकट दूर होगा. अंचल कर्मी ने बताया कि पावर ग्रिड की स्वीकृति मिल गयी है. जमीन चयन करने के बाद काम शुरू हो जायेगा.