चाकुलिया : चाकुलिया में मंगलवार को सीओ प्रीति केरकेट्टा तथा थाना प्रभारी सृष्टिधर महतो के नेतृत्व में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया. प्रखंड के सोनाहातु तथा भालुकबिंदा के पास अवैध महुआ शराब निर्माण की दो मिनी फैक्टरी को पदाधिकारियों और जवानों ने ध्वस्त कर दिया. 100 लीटर से अधिक शराब को बहा दिया तथा भारी मात्रा में महुआ के जावा को नष्ट कर दिया. पुलिस के आने की भनक लगने से शराब माफिया अपने लोगों के साथ भाग निकले. इस कार्रवाई से अवैध शराब के निर्माण करने वाले माफियाओं में हड़कंप मचा है.
थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त दो जगहों पर भारी मात्रा में अवैध शराब का निर्माण होता है. यहां निर्मित शराब विभिन्न जगहों पर भेजी जाती है. सोनाहातु तथा भालुकबिंदा के पास जंगल और झाड़ियों के बीच टेंट लगा कर शराब का निर्माण किया जा रहा था. बड़े-बड़े गैलनों तथा हंडियों में शराब तथा जावा रखा गया था. थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि उक्त दो जगहों पर शराब का निर्माण किन लोगों द्वारा किया जा रहा था, का पता लगाया जा रहा है.