घाटशिला : घाटशिला कॉलेज में नैक टीम के निरीक्षण को लेकर चल रही तैयारियां देखने गुरुवार को कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती ने कॉलेज में पहुंची. उन्होंने वर्षों पूर्व बने विज्ञान भवन की स्थित देख उसे तत्काल गिराने का आदेश दिया. शिक्षक और विद्यार्थियों ने वीसी को भवन के अंदर जाकर स्थिति देखने को कहा. वीसी ने कहा कि भवन को बाहर से देख ली हूं. उक्त भवन का डीपीआर तैयार कर भेजा जाय, ताकि उक्त भवन पर दूसरे भवन का निर्माण कराया जा सके. वीसी ने कहा कि जर्जर भवन को खड़ा रख कर फायदा नहीं है. जर्जर भवन कभी भी गिर सकता है. इससे दुर्घटना होने की आशंका है.
Advertisement
घाटशिला कॉलेज का विज्ञान भवन गिराने का आदेश
घाटशिला : घाटशिला कॉलेज में नैक टीम के निरीक्षण को लेकर चल रही तैयारियां देखने गुरुवार को कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती ने कॉलेज में पहुंची. उन्होंने वर्षों पूर्व बने विज्ञान भवन की स्थित देख उसे तत्काल गिराने का आदेश दिया. शिक्षक और विद्यार्थियों ने वीसी को भवन के अंदर जाकर स्थिति देखने […]
बेटा अगर कक्षाएं नहीं करोगे, तो क्या समझ में आयेगा : उन्होंने कहा कि कॉलेज में सीबीसी सिस्टम लागू हो गया है. जो विद्यार्थी कक्षा नहीं करेंगे, तो उन्हें नंबर नहीं मिलेगा. जो विद्यार्थी जितनी कक्षाएं करेंगे, उन्हें उतना लाभ होगा. वीसी ने एक विद्यार्थी के सवाल पर कहा कि 75 प्रतिशत नहीं हो तो 60 से 65 प्रतिशत कक्षाएं अनिवार्य है. छात्र से कहा कि बेटा अगर कक्षाएं नहीं करोगे, तो क्या समझ में आयेगा. पीजी भवन में सफाई कर कक्षाएं शुरू करें : कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती ने पीजी भवन का निरीक्षण किया. उन्होंने पीजी भवन की सफाई कर इसमें जल्द कक्षाएं शुरू कराने को कहा. भवनों में रखे बेंच- टेबुल को देखा. सभी को व्यवस्थित ढंग से रखने को कहा. भवन में विद्युत संयोजन व सफाई का आदेश दिया. शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों के साथ बैठक की : वीसी ने कॉलेज के ऑडियो वीडिओ रूम में शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों के साथ बैठक की. उनकी समस्याएं सुनी.
वीसी कर रहीं थी बैठक, बिजली ठप होने संग डीजी सेट भी खराब
गरमी के बीच वीसी ने सवा घंटे तक की बैठक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement