मुसाबनी : एएलसी चाईबासा ने एचसीएल-आइसीसी के इकाई प्रमुख को पत्र भेज कर आइआरएल व अ़ाइसीएमपीएल के बचे हुए ठेका मजदूरों को मासिक वेतन व न्यूनतम मजदूरी भुगतान करने का आदेश दिया है. एएलसी ने इकाई प्रमुख को भेजे पत्र में कहा कि एचसीएल ने आइआरएल के मजदूरों का न्यूनतम मजदूरी के बढ़ोतरी बकाया एवं मई-जून माह के दो दिनों का बकाया वेतन का भुगतान कर दिया है.
लेकिन आइसीएमपीएल तथा आइआरएल के ठेका श्रमिकों का बकाया बढ़ोतरी एवं मई-जून माह का बकाया वेतन का भुगतान अब भी नहीं किया है. एएलसी ने अपने पत्र में कहा कि उनके पास ठेका कंपनियों के श्रमिकों का प्रतिवेदन प्राप्त हुए हैं. इसके मुताबिक आइसीएमपीएल ठेका कंपनी मारांग बुरू कंसली सर्विसेज के 32, आदर्श इंडिया के 41, आइआरएल ठेका कंपनी देशाउली के 26, आइआरएल-आइसीएमपीएल की ठेका कंपनी मां रंकिणी इंटरप्राइजेज के 13 तथा आइआरएल के अन्य 13 ठेका मजदूरों का वेतन भुगतान नहीं हुआ है. एएलसी ने इकाई प्रमुख को आइआरएल-आइसीएमपीएल के विभिन्न ठेका कंपनियों के ठेका श्रमिकों का बकाया वेतन तथा न्यूनतम मजदूरी का बढ़ोतरी बकाया भुगतान कर उसका प्रतिवेदन कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया है.