30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जबतक कॉलेज को नैक की मान्यता नहीं मिलती, कोई दम नहीं ले सकता

घाटशिला : घाटशिला कॉलेज में सोमवार को नैक टीम के निरीक्षण को लेकर प्राचार्य डॉ बिनोद कुमार ने शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि नैक टीम आने में दो सप्ताह का समय है. कॉलेज में कोई काम नहीं हुआ है. ऐसी स्थिति में अगर कोई शिक्षक या कर्मचारी किसी सेल […]

घाटशिला : घाटशिला कॉलेज में सोमवार को नैक टीम के निरीक्षण को लेकर प्राचार्य डॉ बिनोद कुमार ने शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि नैक टीम आने में दो सप्ताह का समय है. कॉलेज में कोई काम नहीं हुआ है. ऐसी स्थिति में अगर कोई शिक्षक या कर्मचारी किसी सेल में हैं तो काम करें. अन्यथा बैठ जाये.

जब तक कॉलेज को नैक की मान्यता नहीं मिलती है तब तक कोई दम नहीं ले सकता. अभी रजिस्टरों को अप टू डेट करना है. विभागों में तैयारी करनी है. इन सभी कार्यों के लिए हौसला और पेसेंस की जरूरत पड़ेगी. अगर शिक्षकों में हौंसला और पेसेंस है तो वे सेल में रहें. अन्यथा सेल से हट जायें. कॉलेज के पास समय नहीं है. बैठक के बाद 17 से 18 सेल गठित किये गये. इन सेलों की सूची 29 अगस्त को प्राचार्य को सौंपी जायेगी. ताकि सेल में शामिल शिक्षक अपने स्तर से काम करें.

महिला शिक्षकों से भी मांगा सहयोग : बैठक को आइक्यूएसी के नोडल पदाधिकारी डॉ नरेश कुमार ने संबोधित किया. उन्होंने शिक्षकों को नैक की टीम के ठहरने से लेकर निरीक्षण तक की गतिविधियों पर नजर रखने की बात कही. उन्होंने महिला शिक्षकों से भी इस कार्य में सहयोग करने की अपील की.
मौके पर प्रो मुकुटधारी प्रसाद सिंह, कमल गुहा, डॉ एसपी सिंह, डॉ एसके सिंह, मुश्ताक अहमद, एस चंद्रा, एम प्रमाणिक, बीएल करण, डॉ एमएन सिंह, नीतीश महतो, सतीश प्रसाद, पीके बिसई, विश्वनाथ शर्मा, पीके गुप्ता, नीतू सिंह, सपना आस, आरसी मंडल, विजय मजूमदार, सुमन समेत शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे.
स्वागत के लिए बनेगी कमेटी
उन्होंने कहा कि नैक की टीम के स्वागत के लिए कमेटी बनेगी. इस कमेटी में ऐसे लोगों को शामिल किया जायेगा, जो टीम के ठहरने से लेकर कॉलेज का निरीक्षण में अपना योगदान दे. बैठक में गेस्ट फैकल्टी के शिक्षक-शिक्षिकाओं से भी कार्य में सहयोग की अपील की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें