अप्रैल का चावल और 25 क्विंटल चीनी नहीं बंटने को लेकर हंगामा
Advertisement
एमओ ने कहा- समीर ने मारपीट की, भाजपा नेता ने गलत बताया
अप्रैल का चावल और 25 क्विंटल चीनी नहीं बंटने को लेकर हंगामा समीर महंती ने कहा गरीबों की शिकायत पर जानकारी लेने गया था चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सह एसएफसी गोदाम प्रबंधक सह प्रभारी एमओ उमेश यादव ने भाजपा नेता समीर महंती पर मारपीट का आरोप लगाया है. हालांकि उन्होंने थाने में […]
समीर महंती ने कहा गरीबों की शिकायत पर जानकारी लेने गया था
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सह एसएफसी गोदाम प्रबंधक सह प्रभारी एमओ उमेश यादव ने भाजपा नेता समीर महंती पर मारपीट का आरोप लगाया है. हालांकि उन्होंने थाने में शिकायत नहीं की है. जानकारी के अनुसार इसे लेकर नगर पंचायत कार्यालय में सीओ प्रीति केरकेट्टा, एमओ श्री यादव और समीर महंती के बीच बहस हुई. एक कमरे में वार्ता हुई. पुलिस भी पहुंची. दूरभाष पर श्री यादव कहा कि समीर महंती ने गोदाम में मेरे साथ मारपीट की. मैं प्राथमिकी दर्ज कराऊंगा. श्री यादव थाना गये. वहां बैठ कर आवेदन लिखने लगे. इसके बाद उनके मोबाइल पर एक कॉल आया. वे थाना से निकल कर चले गये.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को चावल उठाव करने के लिए गोदाम में डीलरों व शिक्षकों की भीड़ थी. कई कार्डधारी शिकायत लेकर पहुंचे थे कि अप्रैल का चावल नहीं मिला है. शिक्षकों व कार्डधारियों की शिकायत पर समीर महंती गोदाम पहुंचे थे. इसी बीच यह बात फैली कि समीर महंती ने एमओ को पीट दिया है.
सीओ और समीर में हुई बहस
दोपहर करीब दो बजे नगर पंचायत कार्यालय के पास काफी भीड़ थी. कार्यालय में सीओ सह प्रभारी नगर पंचायत की प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी प्रीति केरकेट्टा, समीर महंती, नगर पार्षद मो गुलाब समेत कई लोग बैठे थे. एमओ श्री यादव भी बैठे थे. सीओ और समीर महंती में बहस हुई. सीओ ने कहा कि इतने लोगों को लेकर कार्यालय में क्यों आये हैं. काम-काज प्रभावित हो रहा है. समीर महंती ने कहा कि जनता की शिकायत लेकर आया हूं. गरीबों को अप्रैल का चावल नहीं मिला है. ऐसे पदाधिकारी गरीबों का चावल हड़प पर सरकार को बदनाम कर रहे हैं. श्री महंती ने कहा कि आप एमओ से पूछें कि अप्रैल का चावल कहां गया. अप्रैल का चावल गरीबों के बीच कब बंटेगा. 25 क्विंटल चीनी कहां गया. किस-किस डीलर को दिया गया. एमओ कार्यालय में रहते नहीं है. गरीब शिकायत कहां करें.
सीओ ने एमओ से मांगी रिपोर्ट
सीओ ने एमओ से कहा कि अप्रैल का चावल क्यों नहीं बंटा है. एमओ ने कहा कि चावल तथा चीनी डीलरों को दिया गया है. सीओ ने कहा कि पांच दिनों में डीलरों से संपर्क कर जानकारी प्राप्त करें कि चावल क्यों नहीं बंटा है. जांच रिपोर्ट मुझे दें.
मामला दर्ज कराने थाना गये एमओ अचानक निकलकर चले गये
शिक्षकों व कार्डधारियों की शिकायत पर एमओ से जानकारी लेने गया था कि वे विलंब से क्यों आते हैं. अप्रैल का चावल गरीबों के बीच क्यों नहीं बंटा है. डाकिया योजना के तहत सबरों को चावल क्यों नहीं पहुंचाया जा रहा है. मारपीट का आरोप निराधार है. मैंने एमओ के साथ मारपीट नहीं की है.
– समीर महंती, भाजपा नेता.
एमओ ने थाने में किसी तरह की शिकायत नहीं की है. किसी प्रकार का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.
– सृष्टिधर महतो, थाना प्रभारी.
थाना गये प्रभारी एमओ
शाम को करीब छह बजे गोदाम प्रबंधक ह प्रभारी एमओ उमेश यादव थाना गये. एक कुर्सी पर बैठ कर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन लिखने लगे. पूछने पर कहा कि केस करूंगा. समीर महंती ने मेरे साथ मारपीट की है. उपायुक्त को जानकारी दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement