शुक्रवार को डीएसपी व सीओ भी पहुंचे माहलीपाड़ा
Advertisement
बीमार ठाकुर दास का बीडीओ ने हाल जाना, रिम्स में होगा इलाज
शुक्रवार को डीएसपी व सीओ भी पहुंचे माहलीपाड़ा अबतक हुए इलाज के कागजात लेकर प्रखंड में बुलाया मुसाबनी : मुसाबनी स्थित माहलीपाड़ा के ठाकुर दास सामंत की बीमारी व लाचारी की खबर प्रभात खबर में छपने के बाद शुक्रवार को डीएसपी अजीत कुमार विमल, बीडीओ संतोष गुप्ता, सीओ साधुचरण देवगम उसके घर पहुंचे. ठाकुर दास […]
अबतक हुए इलाज के कागजात लेकर प्रखंड में बुलाया
मुसाबनी : मुसाबनी स्थित माहलीपाड़ा के ठाकुर दास सामंत की बीमारी व लाचारी की खबर प्रभात खबर में छपने के बाद शुक्रवार को डीएसपी अजीत कुमार विमल, बीडीओ संतोष गुप्ता, सीओ साधुचरण देवगम उसके घर पहुंचे. ठाकुर दास का हाल जाना. उसके पिता टीकाराम सामंत व मां माया सामंत से जानकारी ली. अधिकारियों ने बीमार युवक के इलाज कराने की बात कही. बीडीओ ने अबतक सीएचसी और एमजीएम में हुए इलाज के कागजात लेकर प्रखंड कार्यालय आने को कहा. उसके पिता सभी कागजात लेकर शनिवार को ब्लॉक जायेंगे.
बीडीओ ने कहा उसकी स्थिति गंभीर है. प्रशासन रिम्स में ठाकुर दास का इलाज कराने के लिए उचित कदम उठायेगा. डीएसपी, बीडीओ और सीओ के पहुंचने तथा बीमार के इलाज में मदद का आश्वासन देने से ठाकुर दास व उसके माता-पिता तथा परिजनों में आस जगी है. जानकारी हो कि ठाकुर दास बीते आठ माह से उचित इलाज के अभाव में बिस्तर पर है. गरीबी के कारण परिवार वाले इलाज नहीं करा पा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement